दतिया/भांडेर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मांसाहार त्यागो सम्मान पाओ कार्यक्रम के माध्यम से कायस्थ समाज को नशा एवं मांसाहार मुक्त बनाए जाने के अभियान के तहत कायस्थ बंधु पत्रिका समिति भोपाल की ओर से दतिया एवं भांडेर में चित्रांश बंधुओं को सम्मानित किया गया। सोमवार को दतिया में राजघाट कालोनी में सांईं बाबा मंदिर के पास अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सचिव अशोक श्रीवास्तव के घर पर आयोजन किया गया। अभियान संयोजक गिरीश श्रीवास्तव ने मांसाहार और नशा मुक्त अभियान के समर्थकों को पीले गमछे पहनाकर सम्मान मे प्रशस्ति पत्र के साथ श्रीचित्रगुप्त भगवान की तस्वीर भेंट की। इस मौके पर कायस्थ बंधु समिति ने समर्थकों को सदा नशा और मांसाहार मुक्त रहने का संकल्प भी दिलाया। कायस्थ समाज एकदम नशा एवं मांसाहार मुक्त बने, इसी आशय के साथ बीते कुछ दिनों से दतिया जिले में चित्रगुप्त सम्मान कार्यक्रम के जरिए लोगों से संकल्प पत्र भरवाए जा रहे है।
गिरीश श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी समय में देश के कई नगरों, महानगरों में समर्थकों के सहयोग से भी दहेज, मांसाहार और नशा मुक्त अभियान चलाने को लेकर योजना बनाई जा रही है। यह चित्रगुप्त सम्मान पत्र दतिया में अशोक श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, चित्रगुप्त सभा अध्यक्ष कपिल श्रीवास्तव, डा.राकेश खरे को दिया गया है। वहीं भांडेर के वार्ड 12 बोहरान मुहल्ला में डा.विनोद श्रीवास्तव के निवास पर चित्रगुप्त सम्मान कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर अभियान संयोजक गिरीश श्रीवास्तव ने मांसाहार और नशा मुक्त अभियान के समर्थकों को पीले गमछे पहनाकर सम्मान में प्रशस्ति पत्र के साथ श्रीचित्रगुप्त भगवान की तस्वीर भी भेंट करते हुए इस मौके पर सभी को नशा और मांसाहार मुक्त रहने का संकल्प भी दिलाया। चित्रगुप्त सम्मान मुख्य रूप से डा.विनोद श्रीवास्तव, रामनरेश श्रीवास्तव, प्रदीप खरे, डा.पंकज श्रीवास्तव को दिया गया।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close