*उम्मीद से कम उम्मीदवारों ने वापस लिए नाम
*माना जा रहा है कि आ सकते हैं चौंकाने वाले परिणाम
खातेगांव। नगर निकाय चुनाव में खातेगांव नगर परिषद के 15 वार्डों के लिए 18 जून को कुल 76 उम्मीदवारों ने आवेदन जमा किए थे। इसमें 45 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल थे। नियत समय बुधवार दोपहर 3 बजे तक केवल 16 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने आवेदन वापस लिए। एक उम्मीदवार का आवेदन दो बार जमा किया गया था। इसके कारण उसका एक आवेदन निरस्त हो गया। अब खातेगांव के चुनावी मैदान में 59 प्रत्याशियों में घमासान होगा।
जिन 45 निर्दलीय उम्मीदवारों ने आवेदन जमा किए थे, उनमें भाजपा-कांग्रेस के कई बागी उम्मीदवार शामिल थे। उम्मीद लगाई जा रही थी कि दोनों ही दल अपने सभी नाराज कार्यकर्ताओं को मना लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। लाख कोशिशों के बाद भी दोनों ही पार्टियों के कई नाराज उम्मीदवार नहीं माने और उन्होंने अपने नाम वापस नहीं लिए। इसके अलावा ऐसे कई निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में डटे हुए हैं । उनकी अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों पर अच्छी पकड़ है। इसके कारण खातेगांव के कई वार्डो में चौकाने वाले परिणाम आ सकते हैं। इन वार्डों के प्रत्याशियों ने वापस लिए अपने नाम रिटर्निंग आफिसर त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि जिन 16 निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम वापस लिए हैं। उनमें वार्ड क्रमांक 1 में 2, 5 में 1, 6 में 2, 7 में 2, 8 में 1, 9 में 1, 11 में 3, 12 में 1, 15 में 3 प्रत्याशियों ने अपने आवेदन वापस ले लिए हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close