देवास। भोपाल चौराहा से मक्सी रोड बायपास तक सड़क एवं पुलियाओं का निर्माण कार्य चल रहा है। बारिश के मौसम में पानी निकासी की उचित व्यवस्था को लेकर नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने निर्माण कार्य स्थल सहित आसपास की कालोनियों का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त चौहान ने बीएनपी की तरफ से आने वाले बारिश के पानी की निकासी एवं नई पुलियाओं से नाले के पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके, इसको लेकर लोक निर्माण विभाग के सहायक यंत्री सूर्यवंशी एवं उपयंत्री तथा सड़क निर्माण एजेंसी के प्रबंधक को निर्देश दिए। साथ ही भोपाल चौराहा से लेकर मक्सी रोड बायपास तक दोनों तरफ सड़क निर्माण होने पर कालोनियों में जाने के रास्ते सड़क निर्माण कार्य होने से नीचे हो गए हैं, जिससे बारिश में जलजमाव की स्थिति उत्पन्ना होने से आवागमन में अवरोध उत्पन्ना होगा। इस पर आयुक्त द्वारा निर्माण एजेंसी प्रबंधक एवं लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों से विस्तृत चर्चा करते हुए बारिश पूर्व वर्तमान में पानी निकासी के लिए कच्ची नाली बनाने के लिए भी कहा। चूंकि बारिश नजदीक है पक्की नाली का निर्माण शीघ्र-अतिशीघ्र नहीं हो सकता है। इसलिए पानी निकासी की व्यवस्था के लिए दोनों तरफ कच्ची नाली बनाई जाए। आयुक्त चौहान ने आसपास की कालोनियों में भी निरीक्षण किया जाकर रहवासियों से भी चर्चा की। जलजमाव की स्थिति निर्मित होने वाले स्थानों की जानकारी ली। इस दौरान निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी एवं वार्ड उपयंत्री को बारिश पूर्व रोड के आसपास की सभी कालोनियों में पानी निकासी को लेकर उचित व्यवस्था किए जाने के लिए निर्देशित किया, ताकि रोड निर्माण के कारण कालोनियों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्ना ना हो।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close