सोनकच्छ(नईदुनिया न्यूज)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था अपने चरम पर है। मरीजों को उपचार में काफी परेशानी हो रही है। गत दिवस एक प्रकरण में एमएलसी के लिए फरियादी को परेशानी उठानी पड़ी। सैंपल में जो सील लगाई जाती है, वह भी यहां नहीं थी। इसे लेकर लोगों में नाराजगी बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार भौंरासा थाना अंर्तगत ग्राम पोलायजागीर के एक प्रकरण में एमएलसी के लिए फरियादी महिला को बुधवार शाम 7ः45 बजे अस्पताल लाया गया था। ड्यूटी डाक्टर म्रिणाली यादव ने फरियादी महिला का स्वास्थ्य परीक्षण कर एमएलसी कर दी। प्रकरण का आरोपित भी साथ होने से उसकी एमएलसी होना जरूरी थी, किंतु अस्पताल में रात्रि के समय मेल डाक्टर उपलब्ध न होने से एमएलसी नहीं हो सकी। मौके पर उपस्थित मीडियाकर्मी ने बीएमओ को इससे अवगत कराना चाहा, लेकिन उनका मोबाइल स्वीच आफ था। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमपी शर्मा को भी जानकारी दी गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इधर फरियादी महिला के डाक्टर ने सैंपल लिए, लेकिन सैंपल में लगने वाली सील पूर्व सफाईकर्मी के घर पर थी। फिर पूर्व कर्मचारी को बुलाकर सील लगवाई गई। दूसरे दिन भी आरोपित को लेकर पुलिस पहुंची, लेकिन कई घंटे तक सैंपलिंग नहीं हो पाई। सैंपलिंग हुई तो रात तक सील नहीं मिल पाई। ऐसे में भौंरासा पुुलिस को बिना सैंपल के लौटना पड़ा।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमपी शर्मा का कहना है कि आपके द्वारा, जो मामला संज्ञान में लाया गया उसमें टेक्निकल समस्या है। ये महत्वपूर्ण वस्तुएं अस्पताल में उपलब्ध होना चाहिए। मैं इस विषय में जल्द ही बीएमओ से बात करता हूं।
आक्रोशित लोगों ने क्लीनिक में की तोड़फोड़
कन्नाौद। नगर परिषद कार्यालय के समीप सतवास रोड स्थित नई कालोनी में निवासरत डाक्टर के क्लीनिक पर इलाज कराने आई महिला का डाक्टर ने बुरी नीयत से हाथ पकड़ा। मामले में महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने डाक्टर के विरूद्ध विभिन्ना धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
सोनखेड़ी निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि, वह गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अपने ससुर के साथ बुखार का इलाज कराने के लिए डा. निर्मल के क्लीनिक पर आई थी। जहां पर डाक्टर ने बाटल लगा दी। इस दौरान डाक्टर मेरे पास आया और बुरी नीयत से मेरा हाथ पकड़कर बोला कि तुम बहुत स्मार्ट लग रही हो। हाथ छुड़ाने की कोशिश की तो डाक्टर ने मेरा हाथ छोड़ दिया और कहा कि अगर यह बात किसी को बताई तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। मैंने शाम को पति को पूरी घटना बताई। इसके बाद पति सहित अन्य लोगों के साथ रात 10 बजे रिपोर्ट लिखाई। इससे पहले रात करीब नौ बजे छेड़खानी की जानकारी लगने पर आक्रोशित लोगों ने डाक्टर के क्लीनिक पर तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका स्थल पर जाकर लोगों को हटाया। रात्रि लगभग 10ः30 बजे तक पुलिस थाने के बाहर लोगों की गहमागहमी बनी रही। मामले में टीआइ एसएम यादव ने बताया कि घटना के आरोपित डा. निर्मल को गिरफ्तार कर लिया गया है।