Dewas Crime News: देवास। देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र में नदी से एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया था। मामले में डाक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी। पोस्टमार्टम में युवती की मौत का कारण गला दबाना सामने आया है। इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि 1 जनवरी को सतवास पुलिस ने युवती का शव नदी में पत्थरों से दबा हुआ पाया था। शव की हालत बहुत खराब थी।
पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात होने के कारण शव को दफना दिया गया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला हत्या में तब्दील हो गया है। इस मामले में पुलिस आसपास के सभी थाना क्षेत्रों व अन्य जिलों में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट तलाश रही है। पता लगाया जा रहा है कि युवती कौन थी और कहां की रहने वाली थी। पुलिस युवती की शिनाख्त के लिए इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का सहारा भी ले रहे ही। विभिन्न प्लेटफार्म पर युवती की जानकारी भेजकर शिनाख्त की कोशिश पुलिस कर रही है।
स्कूटर ले गया, नहीं लौटाने पर केस दर्ज
देवास। कोतवाली थाना क्षेत्र सुतार बाखल क्षेत्र से एक व्यक्ति स्कूटर लेकर गया, जिसे वापस नहीं किया। मामले में अब पुलिस शिकायत की गई है। कोतवाली पुलिस के अनुसार फरियादी नितिन जलोदिया ने अपनी स्कूटर एक व्यक्ति को दी थी, उसने वापस नहीं किया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर के आधार पर अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।
ट्रक से बिजली लाइन तोड़ी, केस दर्ज
देवास। उज्जैन रोड स्थित ग्राम बांगर के पास ट्रक ने टक्कर मारकर बिजली लाइन क्षतिग्रस्त कर दी। मामले में विभाग के सुरपवाइजर ने ट्रक चालक के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया है। बीएनपी पुलिस के अनुसार ट्रक एमपी14एचबी0246 के चालक शकील खान निवासी नीमच ने लापरवाही से चलाकर सिंगावदा घरेलू फीडर तार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे बिजली सप्लाय बंद हो गई। मामले में विभाग के सुपरवाइजर ने आरोपी शकील खान के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close