
Dewas News: दीपक विश्वकर्मा, देवास। आइपीएल क्रिकेट को देखकर जिले की सोनकच्छ जनपद में पदस्थ युवा आइएएस ने लाड़ली बहना योजना की सफलता के लिए लाड़ली बहना प्रीमियर लीग लांच कर दी। परिणाम यह हुआ कि पहले जिले में छठें पायदान पर चली रही सोनकच्छ जनपद अब दूसरे पायदान पर है। योजना के तहत अच्छा काम करने वालों को सम्मान दिलाया जाएगा।
देवास जिले में जनपद पंचायत सोनकच्छ की ग्राम पंचायतों में पंजीयन कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टी. प्रतीक राव आइएएस ने लाड़ली बहना प्रीमियर लीग 2023 लांच करने की योजना बनाई।
इसके तहत ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहे पंजीयन कार्य के प्रतिशत के आधार पर प्रतिदिन टाप 10 पंचायत की सूची जारी की जा रही है।
लाड़ली बहना प्रीमियर लीग लांच करने के बाद प्रतिदिन टाप 3 पंचायतें एवं टाप 10 पंचायतों की सूची पाइंट टेबल अनुसार जनपद ग्रुप में पोस्ट की जा रही हैं। प्रति सोमवार को सप्ताह में टाप पर रही 3 ग्राम पंचायत एवं टाप पर रहे सेक्टर को जिला स्तर से प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। इससे टाप 10 में रहने की दौड़ में ग्राम पंचायतें उत्साह से पंजीयन कार्य कर रही हैं।
योजना के पहले सुस्त था काम
लाड़ली बहना प्रीमियर लीग 2023 लांच करने के पूर्व में जनपद पंचायत सोनकच्छ प्रतिदिन 500 से 600 पंजीयन ही करते हुए जिले में पांचवे-छठे क्रम पर आ रही थी। लीग शुरू होने के बाद पंचायतों ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया और अब प्रतिदिन 1100 से 1200 पंजीयन हो रहे हैं। जनपद पंचायत सोनकच्छ जिले में न. 2 पर है और पहले पायदान से मात्र 1.58 प्रतिशत ही पीछे है।
पिता भी थे आइएएस
राव के पिता प्रदेश के वरिष्ठ आयएएस अधिकारी टी धर्माराव थे। वर्ष 2013 में लदाख में हुए हादसे में उनका व उनकी पत्नी का निधन हो गया था। उस वक्त टी प्रतीक राव कालेज में अध्ययनरत थे। माता-पिता का निधन होने के बाद उन्होंने कार्पोरेट सेक्टर में नौकरी भी की और नई चुनौतियों और सेवा के लिए 2021 में वे आयएएस बन गए। क्रिकेट खिलाड़ी राव ने आइपीएल की शुरुआत को देखते हुए ही एक अप्रैल से लीग शुरू की थी। उन्होंने बताया कि लीग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को 15 अगस्त को सम्मानित करवाएंगे।