Dewas News: प्राचार्य की जिम्मेदारी के साथ की पढ़ाई, डीपीसी परीक्षा में मध्य प्रदेश में पाया पहला स्थान
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा डीपीसी, एपीसी, बीआरसी पद के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। अक्टूबर 2023 में मेरावी ने प्राचार्य व एपीसी रहते हुए इसके लिए आवेदन किया।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 09:09:01 AM (IST)
Updated Date: Thu, 15 Feb 2024 09:09:01 AM (IST)
प्राचार्य शीला मेरावीHighLights
- कुमारियाराव शासकीय हाईस्कूल की प्राचार्य शीला मेरावी ने पेश किया उदाहरण
- भोपाल में हुई परीक्षा व साक्षात्कार के बाद हुआ चयन
- काउंसलिंग के बाद अब किसी जिले में नियुक्त किया जाएगा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। जिले के कुमारियाराव शासकीय हाईस्कूल की प्राचार्य शीला मेरावी ने प्राचार्य के साथ ही एपीसी पद की जिम्मेदारी संभालते हुए स्वयं की पढ़ाई डीपीसी (जिला परियोजना समन्वयक) के लिए होने वाली परीक्षा के लिए की। पिछले दिनों भोपाल में हुई परीक्षा व साक्षात्कार के बाद उनका चयन हो गया है। परिणाम सूची में पूरे प्रदेश में वो पहले स्थान पर हैं। आगामी दिनों में काउंसलिंग के बाद उनको किसी जिले में नियुक्त किया जाएगा।
पिछले साल राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा डीपीसी, एपीसी, बीआरसी पद के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। अक्टूबर 2023 में मेरावी ने प्राचार्य व एपीसी रहते हुए इसके लिए आवेदन किया। इसके बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों, आचार संहिता, परिणाम में परीक्षा अटकी रही।
इस साल 30 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय शिवाजीनगर भोपाल में डीपीसी के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। ओएमआर शीट पर परीक्षा हुई और शाम तक इसका परिणाम भी घोषित हो गया। इसके बाद उसी दिन शाम को भोपाल में ही साक्षात्कार लिया गया।
परीक्षा व साक्षात्कार के बाद तैयार सूची में मेरावी ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया अक्टूबर में आवेदन करने के पहले से ही वो परीक्षा की तैयारी कर रही थीं, डीपीसी बनना उनका सपना था, अपनी मेहनत पर उनको पूरा भरोसा था। उनके अलावा प्रदेश में चार अन्य डीपीसी चयनित हुए हैं। इनमें से एक मुरैना, दो सीहोर जिले व एक जबलपुर क्षेत्र से हैं।