खबर का असर-

मक्का में कीट प्रकोप को लेकर सक्रिय हुआ कृषि विभाग

-अधिकारियों ने खेतों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह

बेहरी (नईदुनिया न्यूज)। क्षेत्र में मक्का की फसल में कीट प्रकोप देखा जा रहा है। किसानों की समस्या को लेकर नईदुनिया ने बुधवार को समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशन के बाद ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व टीम ने क्षेत्र के खेतों का निरीक्षण कर किसानों को सलाह दी। कृषि विस्तार अधिकारी काशीराम चौहान व ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर लोकेश मालवीय ने किसानों को बताया कि मक्का में लगा कीट फॉल आर्मीवर्म नहीं है। यहां दूसरी इल्ली का प्रकोप जरुर है, जिससे फसल को नुकसान हो रहा है। किसानों को इसकी रोकथाम के उपाय बताते हुए कहा कि फोरेट कीटनाशक का उपयोग इसमें प्रबंधक का काम करेगा और इसके उपयोग के तरीके भी बताए गए। लगभग आधा दर्जन किसानों के खेत पर जाकर मक्का फसल को बारीकी से देखा। कई खेतों में पुराने पानी की 40 से 50 दिन की मक्का फसल हो चुकी है, उनमें यह बीमारी अधिक देखी जा रही है। जो मक्का फसल छोटी है उसमें यह प्रकोप दिखाई नहीं दे रहा।

08 बीईआर 01ः बेहरी में मुकेश महाराज के खेत में निरीक्षण करते हुए कृषि विस्तार अधिकारी काशीराम चौहान व लोकेश मालवीय।-नईदुनिया

--------------------------

बच्चे बिना किसी व्यवधान के पढ़ाई कर सके, ऐसा वातावरण प्रदान करें- विधायक शर्मा

कुसमानिया। नईदुनिया न्यूज

हमारा-घर, हमारा-विद्यालय अभियान की शुरुआत विधायक आशीष शर्मा ने विक्रमपुर हायर सेकंडरी से की।्र कोरोना काल में बच्चों को पुस्तक वितरित कर घर पर ही विद्यालय के वातवरण में रहकर पढ़ाई करने की सलाह दी। कोरोना काल में विद्यार्थियों को स्कूल में पढ़ाई करवाना खतरे से खाली नहीं है। विधायक आशीष शर्मा ने पालकों व बच्चों से चर्चा कर पुस्तकें वितरित की। विधायक शर्मा ने कहा कि आप सभी बच्चे अपने-अपने घर पर ही रहकर विद्यालय के वातावरण में पढ़ाई करें। साथ ही पालकों से अपील की है कि बच्चे बिना किसी व्यवधान के पढ़ाई कर सके ऐसा वातावरण प्रदान करें। बच्चों को ऐसा माहौल बनाकर दें, जिससे घर ही उनको विद्यालय लगने लगे। बच्चे उसी तरह पढ़ाई करें जैसे पहले विद्यालय जाकर करते थे।

विधायक शर्मा ने बताया हमारी भी मंशा है कि हम भी स्कूल से पुस्तक लेकर बच्चों को घर-घर बांटे, ताकि इस बहाने बच्चों से भी मिलना हो जाए और पालकों से भी संपर्क हो जाए। जब तक कोरोना महामारी पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाती तब तक सभी बच्चे अच्छे माहौल में घर पर रहकर ही पढ़ाई करे। इस दौरान कई पालकों ने बताया कि हाई स्कूल व हायर सेकंडरी में एडमिशन के समय शासकीय स्कूलों में भी फीस अधिक ली जाती है, एक ही ब्लॉक के हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में अलग-अलग्रफीस ली जाती है, जिस पर विधायक शर्मा ने भरोसा दिलाया कि अगर ऐसी कोई शिकायत आएगी तो में स्वयं प्राचार्य से बात करुंगा। इस अवसर अपर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश मीणा, सरपंच सत्यनारायण पालीवाल, जनपद सदस्य राजेश ठाकुर, अशोक पंचोली, सुनील प्रजापत, संतोष काकोडिया, विजेंद्र सेंधव, झबरसिंह मौजूद थे।

08 केयूएस 01ः विक्रमपुर के हायर सेकंडरी स्कूल में पुस्तक वितरित करते हुए विधायक आशीष शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि।-नईदुनिया

--------------------------

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
 
google News
google News