देवास (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अवैध रूप से शराब बेचने वाले ढाबों की सूची बनाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है साथ ही जिले से सटे अन्य जिले जहां से अवैध मदिरा आती है, ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के लिए भी कहा गया है।
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने देवास जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय को रोकने के लिए आबकारी विभाग की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर शुक्ला ने निर्देश दिए कि आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अवैध कच्ची मदिरा विक्रय करने वालो पर कठोर कार्यवाही करते हुए आदतन अपराधियों की सूची प्रस्तुत की जाए। आबकारी व पुलिस विभाग ऐसे ढाबों की सूची प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे जहां अवैध रूप से मदिरा का विक्रय व मदिरा पान होता हैं। जिले से लगे हुए अन्य जिलों जहां से अवैध मदिरा आती हो ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए। ऐसे स्थान जो आबकारी अपराधों की दृष्टि से अतिसंवेदनशील हो वहां पर आबकारी विभाग व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त छापामारी करते हुए ऐसे स्थानों की सूची बनाया जाना सुनिश्चित करे। बैंठक में आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा परस्पर समन्वय व सहयोग से सूचना एकत्र कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। हाईवे किनारे स्थित ढाबों पर निगरानी के निर्देश दिए जिससे वहां अवैध स्प्रिट या शराब का संग्रहण संभव न हो सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अपर कलेक्टर प्रकाश सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, एसडीएम प्रदीप सोनी, सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर व आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
दो मकान से अवैध शराब जब्त
वहीं देवास के प्रतापनगर में कार्यवाही की गई। कार्यवाही में दो रिहायशी मकान से कुल 19 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जब्त की जाकर दो प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर आरोपित विनोद पुत्र प्रताप तथा राजेश पुत्र संतलाल को गिरफ्तार किया गया। जब्त समस्त सामग्री की कीमत तीन हजार 800 रूपये है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे