MP News: देवास। शहर के एक युवक ने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक युवती की जान बचाई है।
जान देने के लिए लगा दी थी शिप्रा में छलांग
उल्लेखनीय है कि शिप्रा नदी के ब्रिज से मोनाली नामक 19 वर्षीय युवती ने छलांग लगा दी थी। उसे देखकर नदी किनाने खड़े टीपू सुल्तान नामक युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना शिप्रा में छलांग लगाई और युवती की जान बचा ली। उन्होंने युवती को सही सलामत नदी से निकाल लिया, हालांकि इस दौरान उनकी तबीयत कुछ बिगड़ गई थी। युवती को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था।
अपनी जान की परवाह किए बगैर डूबती हुई बेटी की जिंदगी सुरक्षित कर बहादुर युवक टीपू ने ऐसा कार्य किया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है।
ईश्वर उन्हें अनंत ऊर्जा और क्षमता प्रदान करे: CM https://t.co/1ftFnUJeon
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 2, 2023
एसपी ने किया सम्मानित
इसके बाद शिप्रा नदी में आत्महत्या करने के लिए ब्रिज से कूदी 19 वर्षीय मोनाली की नदी में छलांग लगाकर जान बचाने वाले युवक टीपू को एसपी ने सम्मानित किया। एसपी डा. शिवदयाल ने युवक को नकद 5 रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही पुलिस की तरफ से शिप्रा बचाओ समिति को जीवन बचाने संबंधी संसाधन भी भेंट किए। पुलिस कप्तान डा. शिवदयाल सिंह ने भविष्य के लिए भी लाइफ जैकेट, लाइफ बाय, रस्से, टार्च आदि प्रदान किए और लगातार होती घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए शिप्रा में तत्काल होम गार्ड से एक नाव लगाने के भी निर्देश दिए।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर की तारीफ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर युवक के साहस की प्रशंसा की। शिवराज ने लिखा कि अपनी जान की परवाह किए बगैर डूबती हुई बेटी की जिंदगी सुरक्षित कर बहादुर युवक टीपू ने ऐसा कार्य किया जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है।
Posted By:
- Font Size
- Close