Pradhan Mantri Awas Yojana: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि में हेरफेर कर गड़बड़ी करने के मामले में उज्जैन लोकायुक्त ने बुधवार को नगर परिषद सतवास, कांटाफोड़ एवं लोहारदा के तत्कालीन अध्यक्ष तथा अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ तीन अलग-अलग एफआइआर दर्ज की हैं।

आरोपितों ने हितग्राहियों को दी जाने वाले राशि का दुरुपयोग कर फर्जी बिलों एवं अनियमित सामग्री क्रय के माध्यम से अनुचित लाभ लिया। इससे हितग्राहियों को समय पर आवास योजना की राशि की किस्त नहीं मिली। इसके बाद हितग्राहियों ने कलेक्टर व अन्य अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी। इसके अलावा स्वच्छता के लिए उपलब्ध करवाई गई राशि एवं अन्य मद की राशि को बगैर स्वीकृति के क्रय नियमों खिलाफ खरीदी गई।

प्रकरण - 1

नगर परिषद कांटाफोड़ देवास में वर्ष 2017 से 2022 तक पदस्थ अध्यक्ष, प्रशासक, सीएमओ, प्रभारी सीएमओ, आंकिक शाखा प्रभारियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को ना केवल अवैध रूप से स्थानांतरित किया बल्कि उसका दुरुपयोग कर विभिन्न निजी संस्थाओं को अवैध तरीके से फर्जी बिल लेकर भुगतान भी किया। शिकायत की जांच के बाद बुधवार को कांटाफोड़ में पदस्थ तत्कालीन अध्यक्ष भूरीबाई, प्रशासक अविनाश सोनानिया, सीएमओ, लेखापाल व शाखा प्रभारी महेश शर्मा, सीएमओ कैलाशचंद्र वर्मा, सीएमओ विजय कुमार शर्मा, सीएमओ गोविंद पोरवाल, सीएमओ सतीश घावरी, सीएमओ सैयद मकसूद अली, लेखापाल व शाखा प्रभारी धर्मेंद्रसिंह देवड़ा, शाखा प्रभारी व लेखापाल बीना घावरी, मोहित सेल्स कार्पोरेशन के मोहित वाधवानी, फर्म निर्मल इंटरप्राइजेस देवास के बलराज तिवारी, शिव ग्राफिक्स इंदौर के पवन सिसौदिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

प्रकरण - 2

नगर परिषद लोहारदा में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करने के मामले में तत्कालीन अध्यक्ष लाड़कीबाई इवने, तत्कालीन सीएमओ सुभाष सोनेर, केएनएस चौहान, अनिल जोशी, हरिओम कचोले, नंदकिशोर परासनिया, सतीष घावरी, अनवर गौरी, कैलाश वर्मा, जगदीश शर्मा, सैयद मकसूद अली, आधारसिंह, तत्कालीन लेखापाल विनोद हाड़ा, फर्म शिवशक्ति इंटरप्राइजेस के सतीश चौहान, पवन सिसौदिया, जेडी सेल्स इंदौर के करण वाधवानी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

प्रकरण- 3

नगर परिषद सतवास में वर्ष 2017 से 2022 तक पदस्थ तत्कालीन अध्यक्ष छोटी वहिद खान, तत्कालीन सीएमओ विकास डावर, कैलाशचंद्र वर्मा, अनवर गाैरी, जगदीश शर्मा, आधारसिंह, तत्कालीन दैनिक वेतनभोगी शुभम राठौर, सहायक ग्रेड तीन विवेक मिश्रा, लेखापाल एवं भृत्य पदमसिंह यादव, फर्म जेडी इलेक्ट्रिकल इंदौर राजेश वाधवानी, जेडी इलेक्ट्रिकल एवं मोहित सेल्स का मोहित वाधवानी, बंटी वर्मा, शिवशक्ति इंटरप्राइजेस सतीश चौहान, पवन सिसौदिया, मोहित सेल्स का प्रकाश वाधवानी के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close