देवास, Vaccination in Dewas। देवास जिले में तीन दिन के भीतर स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण पूरा करना है। इसको लेकर गुरुवार को जिला अस्पताल में दो सेंटर बनकर दो सत्रों में टीकाकरण शुरू किया गया है। सुबह 9 बजे से टीकाकरण शुरू हो गया है। जिला अस्पताल के सत्र स्थल पर सुबह 10 बजे तक तीन लोगों को टीका लगाया जा चुके है। सीएमएचओ डॉक्टर एमपी शर्मा ने बताया कि 30 जनवरी तक जिले में सभी हेल्थ वर्करों को वैक्सीनेशन पूरा किया जाएगा। मैसेज के साथ ही सभी को फोनकर भी बुलाया जा रहा है। 31 जनवरी को एक दिन मॉकअप राउंड होगा। इसमें जो हेल्थ वर्कर बच जाएंगे उनका टीकाकरण का अंतिम अवसर रहेगा।
इसके बाद टीका नहीं लगाया जाएगा। 31 जनवरी के बाद राजस्व विभाग के फ्रंट लाइन योद्धाओं का वैक्सीनेशन होगा। बता दें कि बुधवार से जिले के सभी 27 सेंटरों पर वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। बुधवार शाम तक देवास जिले में 1729 योद्धाओं को टीका लगाया जा चुका है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर के कल्याणी ने बताया कि एक सत्र पर 100 योद्धाओं को टीका लगाने का टारगेट रखा गया है। अभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को टीके लगाए जा रहे हैं। जो लोग नहीं आ रहे हैं उनके स्थान पर हेल्थ वर्करों को बुलाकर टीका लगवा रहे हैं। News Updating...
Posted By: Prashant Pandey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Vaccination in Dewas
- #Corona Vaccination in Dewas
- #Covid Vaccination in Dewas
- #Dewas News
- #Dewas Hindi News
- #देवास समाचार
- #देवास में कोरोना टीकाकरण
- #देवास में कोविड टीकाकरण