Dhar Crime News: धार (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्राम पंचायत बोरदा के मजरे सालरियापाड़ा में कीटनाशक मिली शराब पीने से जीजा और साले की मौत हो गई। एक ने रतलाम ले जाते समय दम तोड़ा और दूसरे ने रतलाम जिला चिकित्सालय में।
जानकारी के अनुसार सालरियापाड़ा में राजाराम शंभू घर पर शराब पी रहा था, तभी उसका दूर के रिश्ते में लगने वाला साला भूरालाल मोती निवासी दायमापाड़ा ग्रापं सेमलखेड़ा पहुंच गया। राजाराम ने कहा कि मैंने शराब में जहर मिला दिया है, फिर भी भूरालाल नहीं माना और उसने भी पी लिया।
कुछ देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो बदनावर सिविल हास्पिटल लाए गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजाराम को रतलाम रेफर किया गया। वहां ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
गंभीर हालत होने से भूरालाल को भी रतलाम रेफर किया गया था, जहां शुक्रवार को उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। शराब में जहर क्यों मिलाया गया, इसका कारण ना तो पुलिस के पास है, ना ही स्वजनों के पास।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close