Dhar News: सुसारी / धार। धार जिले की कुक्षी तहसील के ग्राम कोलगांव में एक किसान के खेत में एक दो साल का तेंदुआ वन विभाग के लगाए गए पिंजरे में रविवार की रात्रि में कैद हो गया। तेंदुआ पकड़ में आने के बाद सोमवार को वन विभाग की टीम तेंदुए को रेस्क्यू कर वाहन के माध्यम से इंदौर के पास चोरल के जंगलों में छोड़ने के लिए ले गई।
Dhar News: वीडियो देखिये, खेत में लगाए पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, चोरल के जंगल में छोड़ेंगे#mpnews #leopard #dhar #Naidunia https://t.co/TIxrjCjSYq pic.twitter.com/1zhYFBekDJ
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 23, 2023
गौरतलब है कि गत दो माह से क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधि देखी जा रही थी और इसके लिए वन विभाग ने दो स्थानों पर पिंजरे लगा रखे थे ।
सुसारी से महज 6 किमी की दूरी पर गांव कोलगांव में नारायण पाटीदार के खेत में लगे पिजरे में तेंदुआ पकड़ में आने के बाद किसानों ने इस बात की सूचना वन विभाग की टीम को सोमवार सुबह दी।
इसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। इस बारे में कुक्षी वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष पाराशर ने बताया कि विगत कुछ वहां से क्षेत्र में लगातार तेंदुए की गतिविधि नजर आ रही थी।
इसे लेकर काफी समय से वन विभाग ने निसरपुर ब्लॉक में दो स्थानों पर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगा रखे थे। रविवार की रात्रि में यह तेंदुआ पिजरे में आ गया है । इसे अब रेस्क्यू करके ले जाया जा रहा है। इसकी उम्र दो साल के लगभग है ।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close