राजगढ़ (नईदुनिया न्यूज)। कोरोना की धुंध अभी पूरी तरह से छंटी नहीं है और इसके नए स्ट्रेन के आने के मामले लगातार बढ़ने की खबरें भी आने लगी हैं। हालांकि राहत यह है कि फिलहाल राजगढ़ में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, लेकिन लापरवाही अपने चरम पर है। अब लोगों ने मास्क पूरी तरह से घर के ताक में रख दिए हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों आसपास क्षेत्र के कुछ लोग पाजिटिव पाए गए थे। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच में भी कोई पाजिटिव नहीं मिला
आज से शुरू होगा वैक्सीनेशन का दूसरा चरण
बीएमओ डा. शीला मुजाल्दा ने बताया कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन का पहला चरण पूर्ण हो चुका है। अब दूसरे चरण की शुरुआत बुधवार से होगी। इसमें टीका उन्हीं लोगों को लगाया जाएगा, जिन्होंने पहले चरण में टीका लगवाया था। जहां तक पाजिटिव केस की बात है, तो फिलहाल तहसील में कोई नया मामला नहीं आया है। रोजाना ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच हो रही है। मंगलवार को करीब 35 लोगों के टेस्ट हुए थे।
पहले चरण के 20 से 30 फीसद लोग अब भी बाकी
सूत्र बताते हैं कि पहले चरण में वैक्सीनेशन का जो दौर चला था, उसमें अधिकांश लोगों को टीका लगाया गया था, लेकिन कई लोगों को बार-बार सूचना देने के बावजूद भी उनके नहीं पहुंचने से 100 फीसद टीकाकरण नहीं हो पाया था। नतीजतन, पहले चरण में 70 से 80 फीसद टीके ही लगे हैं। अब इन्हीं लोगों को दूसरे चरण का टीका लगाया जाएगा।
इंटरनेट मीडिया पर फिर होने लगी अपील
गौरतलब है कि समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के माध्यम से कोरोना के फैलने की खबरें फिर से एक बार जोर पकड़ने लगी हैं। दूसरी जगह के हालात को देखते हुए इन दिनों राजगढ़ व आसपास के क्षेत्र में कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने सहित तमाम सावधानियां बरतने की अपील की जाने लगी है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे