धार (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) के तार धार जिले की मनावर तहसील के गांव बाकानेर से जुड़े हैं।

शनिवार को एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए बाकानेर निवासी 37 वर्षीय गुलाम रसूल शाह को गिरफ्तार किया है। वह कुछ सालों से इंदौर में मदरसे में बच्चों को पढ़ा रहा था। एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है।

गुलाम रसूल का परिवार लंबे समय से बाकानेर के सनन मोहल्ले में झोपड़ीनुमा मकान में रह रहा है। पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है और मां मजदूरी करती है। एक भाई बाकानेर और दूसरा बड़वानी में रह रहा है।

गुलाम रसूल कुछ सालों से इंदौर में रह रहा था और ज्यादा -पढ़ा लिखा नहीं है। उसने भी मदरसे से ही पढ़ाई की थी। कुछ माह पहले ही वह बाकानेर आकर पत्नी और तीन बच्चों सहित रह रहा था। एसटीएफ को इस बात की सूचना मिली रही थी कि वह प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा हुआ है।

एक सप्ताह से उस पर निगरानी रखी जा रही थी। एसटीएफ ने गोपनीय तरीके से कार्रवाई की और अपने साथ ले गई। फिलहाल इस बात की जांच चल रही है कि गुलाम किस तरह से प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा और धार जिले में उसके माध्यम से किस तरह से नेटवर्क फैलाने की कोशिश की जा रही थी।

Posted By:

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close