बदनावर (नईदुनिया न्यूज)। ग्राम पंचायत डेरखा के मजरे इनायतपुरा में सरपंच चुनाव में पीछे रह गए प्रत्याशी के समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा। समर्थकों ने ट्रैक्टर से सार्वजनिक हैंडपंप को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी सूचना बदनावर पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया। हैंडपंप की मरम्मत के लिए पीएचई विभाग को सूचित किया गया है।
फरियादी भेरू पुत्र भागीरथ मीणा ने पुलिस को बताया कि मेरे घर के पीछे सार्वजनिक हैंडपंप लगा हुआ है। इससे गांव वाले पानी पीते हैं। रविवार सुबह 11 बजे गांव के ही पप्पू राजू और कान्हा रूग्गा आए और हैंडपंप को ट्रैक्टर से तोड़फोड़ दिया और रवाना हो गए। इससे हैंडपंप टूट गया और लोग पानी के लिए परेशान हो गए। ग्रामीण शांतिलाल सुखराम, गोविंद गट्टू, दशरथ भागीरथ व झांगू ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में पप्पू और कान्हा ने सरपंच पद के लिए महिला प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा किया था, लेकिन वह अपने प्रतिद्वंद्वी से करीब 500 से पिछड़ गई। इससे ये दोनों आक्रोशित हो गए और गांववालों पर गुस्सा निकालने लगे। उनका कहना था कि तुमने हमारे प्रत्याशी को वोट क्यों नहीं दिया। तुम्हारे वोट नहीं देने से वह सरपंच का चुनाव हार गई हैं। इसके लिए उन्होंने सार्वजनिक हैंडपंप को तोड़ दिया। गांव की आबादी करीब 250 है और पीने के लिए यही एक मात्र हैंडपंप था, जिसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कोटवार लक्ष्मणी ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी है। इसके बाद ग्रामीण थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फिलहाल हैंडपंप सुधर नहीं पाया है, इसलिए ग्रामीण पानी के लिए इधर-उधर भटक को मजबूर हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close