Water Ambulance: डही (नईदुनिया न्यूज)। जल्द ही नर्मदा में रेलवे की ओर से दी हुई जल एंबुलेंस यानी तैरता हुआ अस्पताल दौड़ लगाएगा। यह जल एंबुलेंस पेट्रोल इंजन से ताकतवर है। साथ ही इसमें कई नई सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
खास बात यह है कि यह जल एंबुलेंस सोलर ऊर्जा से भी चलाई जा सकेगी। इस जल एंबुलेंस में रफ्तार अधिक होने से मरीजों को फायदा मिल सकेगा। जल एंबुलेंस पूरी तरह से हाईटेक बनाई गई है। रेलवे के संस्थान आइआरसीटीसी ने इस जल एंबुलेंस को नर्मदा समग्र को भेंट की है। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री ने किया जल एंबुलेंस का लोकार्पण किया।
उल्लेखनीय है कि नर्मदा समग्र द्वारा गत 15 वर्षों से नर्मदा में तैरते हुए अस्पताल यानी बोट का संचालन किया जा रहा है। इसकी नींव तत्कालीन राज्यसभा सदस्य अनिल माधव दवे द्वारा रखी गई थी। उनके निधन के बाद भी यह सुविधा बंद नहीं हुई है और इसका लगातार संचालन जारी है। इससे नर्मदा पट्टी से लगे गांवों के मरीज जिनके लिए सड़कों के कोई साधन उपलब्ध नहीं है और उन्हें शहर कस्बों के अस्पताल पहुंचने में काफी मशक्कत उठानी पड़ती है। ऐसे में उनका उपचार नर्मदा किनारे ही इस तैरते हुए जल अस्पताल में उपलब्ध डााक्टरों द्वारा कर दिया जाता है।
चार जिलों के 37 ग्राम के लोगों की कर रहे हैं सेवा
मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात तीन प्रांत के चार जिलों के आने वाले 37 ग्रामों के आदिवासी समुदाय के साथ दूरदराज के कई लोग स्वास्थ्य सेवा से वंचित है। उन लोगों की सेवा को लेकर पानी में चलने वाले चिकित्सालय के माध्यम से नर्मदा समग्र द्वारा निश्शुल्क स्वास्थ्य सेवा दी जा रही है।
मप्र के धार जिले के डही क्षेत्र तथा बड़वानी के आठ-आठ गांव, आलीराजपुर जिले के 12 गांव तथा महाराष्ट्र प्रांत के नंदुरबार जिले के आठ गांव सहित गुजरात प्रांत का एक गांव मिलाकर 37 गांव में संस्था सेवा देती आ रही है। ज्ञात रहे कि इन ग्रामों में जलमार्ग ही एकमात्र विकल्प है। स्व. अनिल माधव दवे ने नर्मदा परिक्रमा के दौरान उन्हें संकट में देखा और सेवा प्रकल्प को प्रारंभ किया, जो आज भी निरंतर जारी है।
जल एंबुलेंस का किया लोकार्पण
धार-आलीराजपुर जिले की सीमा स्थित डही से लगे ककराना गांव में रेलवे द्वारा दी गई नई जल एंबुलेंस का कैबिनेट मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, राज्यसभा सदस्य सुमेरसिंह सोलंकी, प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल, इंदौर कमिश्नर पवन शर्मा, नर्मदा समग्र के अध्यक्ष राजेश दवे, आइआरसीटीसी के स्वतंत्र निदेशक विनय कुमार शर्मा, भारतीय रेडक्रास सोसायटी के महासचिव प्रदीप त्रिपाठी आदि ने लोकार्पण किया।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay