डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जबलपुर जिले के कुंडम से अवैध रूप से एक कार में डिंडौरी लाई जा रही शराब कोतवाली पुलिस द्वारा गुरुवार की सुबह जब्त की गई है। पुलिस ने तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए सुबह लगभग साढ़े सात बजे अमरपुर रोड बाइपास में स्कूल के पास सेंट्रो कार को रोककर तलाशी ली गई। कार में 9 पेटी शराब रखी पाई गई। कार में सवार तीनों लोगों से पूछताछ में वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। कार को जब्त कर थाने लाया गया। बताया गया कि कार में 8 पेटी जीनियस विस्की और एक पेटी एमडी रम की पाई गई, जिसका कुल माप 81 लीटर बताया गया है। जब्त की गई शराब की कीमत 50 हजार और कार की कीमत साढ़े चार लाख आंकी गई है। कोतवाली प्रभारी सीके सिरामे के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई में एएसआई राकेश यादव, विपिन जोशी, सुधीर पटेल, आरक्षक दीपक उईके शामिल रहे। बताया गया कि दो आरोपित सचिन शर्मा व सुनील कछवाहा जबलपुर निवासी हैं, जबकि डब्बू उर्फ शकील डिंडौरी निवासी है। जिस कार से शराब परिवहन कर लाई जा रही थी वह सचिन शर्मा की बताई गई है। कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

ढाबाा,होटल में थी खपानेे की तैयारीः

गौरतलब है कि कुंडम से अवैध रूप से शराब लाकर डिंडौरी में होटल ढाबों में खपाने की तैयारी थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने कार सहित शराब जब्त कर ली। उल्लेख है कि इससे पहले भी जबलपुर के साथ अनूपपुर व शहडोल सहित छत्तीसगढ़ से भी डिंडौरी में अवैध रूप से लाई जा रही शराब को पुलिस ने पकडी है। जिले में अवैध रूप से बाहरी जिलों से शराब लाने का सिलसिला जारी है।

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
 
google News
google News