डिंडौरी, नईदुनिया प्रतिनिधि। डिंडौरी जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते युवती को लेकर भाग रहे एक युवक को युवती के स्वजनों ने घेरकर इतना मारा कि उसकी अस्पताल में मौत हो गई। दरअसल अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बरसिंघा निवासी युवक के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। इस मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा सामने आ रहा है।

स्वजनों ने पकड़ लिया था युवक-युवती कोः

घटना की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी अमरपुर पारस यादव ने बताया कि ग्राम बरसिंघा निवासी अरविंद बनवासी पिता भीखम बनवासी उम्र 21 वर्ष गांव की एक युवती को लेकर भाग रहा था। युवती के स्वजनों ने ग्राम सलैया में युवक युवती को पकड़ लिया। इस दौरान युवती के स्वजनों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक को शुक्रवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक इलाज के बाद भी स्थिति गंभीर होने पर युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल ले जाते समय शुक्रवार-शनिवार की देर रात युवक की मौत हो गई।

युवती के पिता व मां के खिलाफ मामला दर्जः

पुलिस ने युवती के आरोपित पिता सुखदेन बनवासी व उसकी पत्नी सोमवती बनवासी के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि युवक की मौत के बाद मामले में धाराएं बढ़ जाएंगी। शनिवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद शव मृतक के श्वजनों को सौंप दिया गया हैं। वहीं पूरे मामले में पुलिस ने शुरुआती जांच में मर्ग कायम कर लिया है। इसके आगे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मृतक के स्वजनों ने भी इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close