MPBSC MP Board Result 2023: डिंडौरी नईदुनिया प्रतिनिधि। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा गुरुवार को कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिले का कोई भी विद्यार्थी दोनो कक्षाओं में प्रदेश की मेरिट में स्थान नही बना पाया। कक्षा दसवीं में जिले की मेरिट में सरस्वती स्कूल डिंडौरी के छात्र भानू प्रताप सारथी ने 484 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर शासकीय हाई स्कूल करौंदी शहपुरा की छात्रा संध्या साहू 483 अंक प्राप्त कर रही। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सरस्वती स्कूल डिंडौरी की छात्रा सरस्वती मार्को और सरस्वती स्कूल गाड़ासरई के छात्र अनंत दुबे 482 -482 अंक प्राप्त कर रहे। कक्षा 10वी में कुल 8972 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमे से 6616 पास हुए। पास विद्यार्थियों का प्रतिशत 74.66 रहा।

कक्षा 12वी में शिल्पी रही जिले में अव्वल

कक्षा 12वी में जिले में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गाड़ासरई की छात्रा शिल्पी सोनी ने 95 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल राई के सेजल कुमार मरकाम ने 92.40 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर हायर सेकेंडरी स्कूल गाड़ासरई के छात्र प्रांजल राय ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 12 वी की परीक्षा में कुल 9888 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमे से 5877 पास हुए। पास विद्यार्थियों का प्रतिशत 60.40 रहा।

Posted By: Rahul Raikwar

Mp
Mp