Dindori Crime News : डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रसूति सहायता राशि आने की बात कहकर एक महिला के रिश्तेदार के खाते से 12 हजार की आनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला द्वारा इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
शिकायत में पुष्पा बाई पति अजय तेकाम 25 वर्ष निवासी ग्राम डांड़विदयपुर ने बताया कि उसके मामा के खाते से 12 हजार रुपये रविवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे निकल गए हैं।
महिला ने बताया कि उसके मोबाइल पर विजय नामक व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि आपका प्रसूति सहायता राशि का पैसा आया है।
इसके बाद महिला के पति ने उसी नम्बर पर जानकारी लेने के लिए फोन लगाया तो उसे गूगल से दो एप डाउनलोड करने को कहा गया। एंड्रायड मोबाइल न होने पर महिला के पति अजय ने अपने मामा दीपक बरकड़े को जानकारी देकर उनके मोबाइल पर दो एप डाउनलोड कराया।
एप डाउनलोड करने के बाद अजय के मामा के मोबाइल पर दो बार पैसा कटने का मैसेज आया। खाते से 12 हजार रुपये संबंधित व्यक्ति द्वारा निकाल लिए गए थे।
संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर शिकायत में दर्ज कराया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की ठगी के मामले पहले भी सामने आ चुके है।
इसमें हाल ही में हुई जिन महिलाओं की प्रसूति हुई है उनके मोबाइल पर प्रसूता सहायता राशि आने का लालच देकर खाता नम्बर, आधार कार्ड सहित अन्य जानकारी लेने के बाद धोखाधड़ी की जा चुकी है। अब एप डाउनलोड कराकर धोखाधड़ी की जा रही है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay