डिंडौरी गोरखपुर (नईदुनिया न्यूज)। विकासखंड करंजिया अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में शनिवार की दोपहर छह दिसंबर को शांति व्यवस्था बरकरार रखने के उद्देश्य से गाड़ासरई थाना प्रभारी नर्मदा मरकाम के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में टीआई ने नागरिकों से चर्चा करते हुए सभी समुदाय के लोगों से मिल जुलकर शांति के साथ रहने की बात कही। उन्होंने सोशल मीडिया के साथ अन्य माध्यमों से अफवाह वाली सूचना को सुनकर सच मानकर कोई भी फैसला न लेने की बात कही। टीआई ने कहा कि यदि सोशल मीडिया पर समाज विरोधी खबरें चलती हैं तो उन्हें सच नहीं मानना है। ऐसे भ्रामक खबरों के खिलाफ जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए फौरन पुलिस और प्रशासन को सूचित करना है, जिससे संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। कस्बा के लोगों ने बताया कि छह दिसंबर को किसी भी प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन नहीं है।
ऑटो स्टैंड का मामला भी उठा
बैठक में इसके अलावा ऑटो स्टैंड का मुद्दा फिर उछला। लोगों ने कस्बा के बाहर ऑटो स्टैंड बनाने की बात कही। साथ ही रात्रिकालीन पुलिस गश्त करने की बात कही। लोगों ने साप्ताहिक बाजार के दिन चौराहे पर वाहनों की धमाचौकड़ी से यातायात व्यवस्था बिगड़ने के कारण दुर्घटना की आशंका और बार बार जाम लगने की समस्या से अवगत कराया। थाना प्रभारी ने शीघ्र अभियान चलाकर व्यवस्था बनाने की बात कही। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण लाल हस्तपुरिया, भाजपा नेता अखलाक कुरैशी, सरपंच रामेश्वरी मार्को, नायब सदर इलयास कुरैशी, जनार्दन साहू, संदीप राय, सालिनी मरावी, आरक्षक सतीश मिश्रा, प्र आरक्षक धर्मेंद्र महोबिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे