डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के जनपद समनापुर अंतर्गत ग्राम पड़रिया -3 में पिछले तीन साल से क्षतिग्रस्त जलाशय की मरम्मत की मांग को लेकर चार गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार की दोपहर जल संसाधन विभाग कार्यालय का घेराव कर दिया। जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और प्रदर्शन समाप्त हुआ। ग्रामीणों द्वारा एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ग्राम पडरिया 3 जलाशय पिछले तीन वर्षों से फूटा हुआ है, जिस पर जलसंसाधन द्वारा आज तक ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पडरिया जलाशय फूट जाने से ग्राम परियाली, भर्राटोला, पोंडी के कृषक अत्याधिक प्रभावित हो रहे हैं।
बताया गया कि इस संबंध में विभाग को कई बार आवेदन भी दिया जा चुका है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बांध के क्षतिग्रस्त होने से ग्राम के किसानों को दोनों फसल लेने में असुविधा हो रही है। कृषि कार्य नहीं कर पाने से ग्राम के लोग पलायन करने को मजबूर हो गये हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि पडरिया जलाशय का सुधार कार्य 15 दिवस के अंदर यदि नहीं कराया गया तो चारों ग्राम के कृषक मजबूर होकर आंदोलन करेंगे। इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे गणेशदास सोनवानी ने बताया कि यदि 15 दिन में सुधार कार्य नहीं होता है तो वह सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री अमरदीप त्रिपाठी ने बताया कि बांध की स्लूज टूट जाने के कारण यह समस्या आ रही है। विभाग के पास 20 लाख तक के कार्य करने के अधिकार हैं। बांध में खर्चा अधिक है, जिसके लिए हम प्रयास किये जा रहे है।
त्रिपाठी ने 21 दिन का लिखित आश्वासन दिया है। गर्मी के मौसम में बांध का काम पूरा कर दिया जाएगा। टेंडर आदि की प्रक्रिया में समय लगता है। जो अतिरिक्त राशि लगेगी उसकी मांग शासन से की जाएगी। इसके बाद लगभग एक घंटे से अधिक समय से कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे किसान माने।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close