
डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना व क्वालिटी लर्निंग सेंटर के अंतर्गत अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियों का आयोजन शासकीय चंद्रविजय कालेज डिंडौरी के पुस्तकालय विभाग में प्राचार्य डॉ.एसके बर्मन प्राचार्य के निर्देशन में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन शनिवार को किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. जेआर झारिया ने राष्ट्रीय वेबिनार में शामिल रिसोर्स पर्सन व सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस वेबिनार में डॉ. संदीप कुमार पाठक डिप्टी लायब्रेरियन व प्रभारी आईआईएसईआर भोपाल, डॉ. प्रभात कुमार पांडेय लायब्रेरियन व विभाग प्रमुख सरोजनी नायडू शासकीय गर्ल्स पीजी स्वशासी कालेज भोपाल ने प्रमुख वक्ता के रूप में संबोधित किया।
पुस्तकालय की मदद से लक्ष्य की प्राप्ति
डॉ. पाठक ने अपने वक्तव्य में कहा कि अनुसंधानकर्त्ता को अनुसंधान के समय पुस्तकालय की मदद से अपने लक्ष्य की त्वरित प्राप्त हो सकती है। वेबिनार में वर्तमान परिस्थितियों में पुस्तकालय में सूचना प्रौद्योगिकी के प्रवेश से पुस्तकालयों की सेवा के स्वरूप में वृहद परिवर्तन हुआ है। ज्ञान जगत के अंतर्गत सभी प्रकाशित पुस्तकें ई-पुस्तक के रूप में इंटरनेट पर उपलब्ध है। एक कर्न्सोशिया सेंटर में विभिन्न विषयों की पुस्तकें पाठकों के लिए उपलब्ध है।
ई-बुक्स व ई-जर्नल्स उपलब्ध
बताया गया कि नेशनल डिजिटल लायब्रेरी, एनआईसी लायब्रेरी, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के एन-लिस्ट कर्न्सोशिया सेंटर में दो लाख 36 हजार ई-बुक्स व छह हजार ई-जर्नल्स विद्यार्थियों के लिए ई-रिर्सोसेश के रूप में उपलब्ध है। एन-लिस्ट कर्न्सोशिया सेंटर से देश के समस्त विश्वविद्यालय व राज्यों के अधिकांश कालेज जुड़े हैं, जिसमें शासकीय चंद्र्रविजय कालेज भी एन-लिस्ट कर्न्सोशिया सेंटर का सदस्य है। कालेज के विद्यार्थी इस कर्न्सोशिया सेंटर का उपयोग कर लाभांवित हो रहे है। मंच संचालन डॉ. एसपी मिश्रा पुस्तकालय अध्यक्ष शासकीय चंद्रविजय कालेज ने किया। कार्यक्रम के अंत में आरती ग्वालेर पुस्तकालय अध्यक्ष शासकीय कालेज गाड़ासरई डिंडौरी ने मुख्य वक्ताओं व प्रतिभागियों का आभार प्रर्दशन किया।