Dindori News : गोरखपुर डिंडौरी, नई दुनिया प्रतिनिधि। करंजिया के कस्बा गोरखपुर में शुक्रवार की सुबह तेज आंधी ने खूब तबाही मचाई है। विशालकाय पीपल, आम ,बबूल, नीलगिरी के पेड़ धराशायी हो गए। वैवाहिक कार्यक्रमों में लगे शादियों के मंडप और टेंट उखड़ गए। सीमेंट की चादर और टीनशेड उखड़ गए हैं। बताया गया कि आधा घंटे तक चली आंधी और बारिश से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है।
फलदार पेड़ पपीता, केला,अमरूद भी प्रभावित
फलदार पेड़ पपीता, केला,अमरूद भी प्रभावित हुए हैं। सब्जी उत्पादक किसानों का भी टमाटर, बरबटी, बैंगन, धनिया, भिंडी, मूली आदि की फसल को अधिक नुकसान बताया जा रहा है। गौरतलब है कि गुरुवार को सुबह से ही मौसम में बदलाव बना था। सुबह से आसमान में बादल छाए थे, लेकिन वर्षा के आसार कहीं नहीं थे। दोपहर से शाम तक तेज धूप का अहसास बना रहा जबकि और दिनों की अपेक्षा रात में गर्मी से राहत रही। शुक्रवार को अचानक सुबह तेज आंधी के साथ आधे घंटे तक जोरदार बारिश हुई है।
Posted By: Dheeraj Bajpaih