Dindori News : डिंडौरी मेहंदवानी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के मेंहदवानी थाना अन्तर्गत ग्राम केवलारदर के 63 वर्षीय बुजुर्ग हीरा सिंह अपने चार पांच साथियों के साथ जनवरी 2022 में काम करने केरल गया था। जहां एक सप्ताह काम करने के बाद तबियत ठीक नहीं होने के कारण वह साथियों को बिना बताए पैदल ही घर आने के लिए निकल गया। स्थानीय बोली भाषा और रास्ते से अनजान बुजुर्ग रास्ता भटक गया। परिणामस्वरूप वह अनजाने मार्ग पर प्रतिदिन चलता रहा। बुजुर्ग के पास मजदूरी के कुछ पैसे थे जो चंद दिनों में खत्म हो गया। ऐसे में बुजुर्ग भीख मांगकर खाता पीता निरंतर चलता रहा। लगभग एक साल तक चलते रहने के बाद बुजुर्ग बंगाल के ग्राम बरहमपुर जिला मुर्शिदाबाद पहुंच गया।
वहां एक मुस्लिम परिवार ने बुजुर्ग को दयनीय स्थिति में भूख से परेशान देखकर मानवता दिखाते हुए पहले खाना खिलाया और इसके बाद बुजुर्ग को लेकर नजदीकी थाना हरिहरपडा पहुंचे। हरिहर पुलिस ने मेहंदवानी पुलिस को इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी एचएस तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए ग्राम केवलारदर जाकर उनके परिजनों से जानकारी ली। पुष्टि होने पर थाना प्रभारी के द्वारा बुजुर्ग के बहनोई शंकर सिंह व श्रीकांत पनरिया को बुजुर्ग को लाने के लिए बंगाल भेजा गया। जहां से बुजुर्ग को सुरक्षित मेंहदवानी लाया गया और उनके परिजनों को सौंपा गया। बुजुर्ग अपने गांव घर आकर बहुत खुश है। उन्होंने मुस्लिम परिवार हरिहर पुलिस व मेंहदवानी पुलिस का आभार जताया।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close