डिंडौरी, नईदुनिया प्रतिनिधि
जिले के कोतवाली अंतर्गत ग्राम चांदपुर पड़रिया में मेढ़ बंधान कार्य के लिए की जा रही खुदाई के दौरान मुगलकालीन पांच चांदी के सिक्के मिले हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर सभी सिक्कों को अपने संरक्षण में ले लिया।
बताया गया कि रविवार की दोपहर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत मेढ़ बंधान का कार्य कर रही संतोषी बाई पति पहल सिंह मरकाम निवासी पड़रिया खेत में खुदाई हो रही थी तभी चांदी के सिक्के देखकर चौंक गई । इसकी जानकारी उसने काम कर रहे अन्य लोगों को दी। धीरे-धीरे यह बात हर जगह फैल गई। सिक्कों में अरबी लिपि लिखी नजर आ रही है। सिक्के पुरातत्व महत्व के होने के कारण जागरूक लोगों ने सिक्के को लेकर पुरातत्व विभाग को सूचना दीा इसी दाैरान पुलिस को भी सूचना दे दी । पुलिस ने चांदी सिक्कों को अपने संरक्षण में ले लिया है।
तीन छोटे- दो दो बड़े सिक्के: पड़रिया में जो सिक्के मिले हैं उनकी संख्या पांच है। दो बड़े जबकि तीन छोटे सिक्के बताए जा रहे हैं। सिक्के निकलने की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के गांव से भी ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने आगे और खुदाई भी की है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह सिक्के जिले के ग्रामीण अंचलों में कैसे मिल रहे हैं। लोगों ने पुरातत्व विभाग से इसकी जांच कराने की मांग की है ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।
जिले में दो माह में यह दूसरी घटना: डिडौरी जिले में मुगलकालीन सिक्के मिलने की यह दूसरी घटना है। इसके पहले भी नेवसा पोंडी में इसी तरह के सिक्के मिल चुके हैं।
Posted By: Sunil Dahiya
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे