Dindori News : डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बिजली बिल जमा न करने पर विद्युत कनेक्शन काटने के साथ प्रकरण दर्ज कराने का डर दिखाकर ग्रामीणों से रुपयों की अवैध वसूली करने वाले फर्जी व्यक्ति को गोपालपुर चौकी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपित फरार बताया जा रहा है। करंजिया थाना प्रभारी भूपेंद्र पेन्द्रों ने बताया कि बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता करंजिया राहुल राज राठिया की शिकायत पर संबंधित दो आरोपित के खिलाफ जनवरी माह में धोखाधड़ी का अपराध करंजिया थाना में दर्ज किया गया था।

एफआईआर में उल्लेख किया गया कि कनिष्ठ अभियता पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड करंजिया राहुल राज राठिया को ग्राम बाहरपुर मुख्यालय के विद्युत हेल्पर गोपेन्द्र चंदेल द्वारा मौखिक शिकायत बताई गई थी कि ग्राम झनकी के डामेश्वर मरावी उर्फ डमना पिता माया मरावी व गंगाराम सिद्राम पिता पतिराम सिन्द्राम द्वारा ग्राम खम्हारखुदरा, गोपालपुर, जुगदेई के ग्रामीणों से अपने आपको विद्युत विभाग के कर्मचारी बताकर डराया जाता है कि विद्युत बिल जमा करे अन्यथा लाइट काट दी जाएगी या विद्युत चोरी का प्रकरण बना दिया जाएगा।

शिकायत की तस्दीक कनिष्ठ अभियंता द्वारा की गई तो ग्राम भगाटोला गोपालपुर के राम सिह पन्द्राम व ग्राम आवास मोहल्ला सडवाछापर के इतवारी सिंह पन्द्राम से पता चला कि डामेश्वर मरावी उर्फ डमना और गंगाराम सिन्द्राम निवासी झनकी हमारे यहां आए थे और बोल रहे थे हम लोग विद्युत कर्मचारी है। बिजली बिल जमा कर दो। जमा न करने पर विद्युत लाइन काट दी जाएगी और प्रकरण दर्ज कर देंगे। इस तरह छल कपट धोखाधडी कर 300-300 रूपये ले लिए गए। कनिष्ठ अभियंता द्वारा थाना में आवेदन देते हुए दोनो आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई। पुलिस ने आरोपी डामेश्वर मरावी व गंगाराम सिन्द्राम के विरूद्ध धारा 420, 34 का अपराध घटित करना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp
 
google News
google News