Dindori News : डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सड़क पर दो बच्चों के शव मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस दो घंटे तक परेशान होती रही। घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुए डायल 100 स्टाफ और कोतवाली पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आश्चर्य चकित हो गई। सड़क में कुत्ते के दो पिल्ले मृत पड़े मिले।
रविवार की दोपहर कोतवाली अंतर्गत डिंडौरी से मंडला मार्ग पर ग्राम रहंगी में दो बच्चों का शव पड़े होने की सूचना डायल 100 को एक व्यक्ति ने दी थी। कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। जब बच्चों की लाश की तलाश के बाद भी काफी देर तक सफलता नहीं मिली तो पुलिस ने डायल 100 में फोन करके सूचना देने वाले व्यक्ति से संपर्क किया और उसके पास पहुंचकर शवों के संबंध में पूछा। पूछताछ में सामने आया कि सूचना देने वाले सुरेंद्र नामक युवक ने शराब के नशे में अपने दो बच्चों के शव पड़े होने की लाश की सूचना दी थी। मौके पर मुख्य मार्ग में कुत्ता के दो पिल्ले किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृत हो गए थे। सूचना देने वाले सुरेंद्र पिता गोविंद दास ने अपने बच्चों के मरने की सूचना देकर पुलिस को परेशान कर दिया था। डायल 100 और पुलिस गलत सूचना देने के कारण परेशान हुई। सूचनाकर्ता को पुलिस कोतवाली ले आई। कोतवाली ए एसआई मुकेश बैरागी, सुधीर पटेल, आरक्षक विकास सूर्या और डायल 100 स्टाफ प्रधान आरक्षक राजाराम आर्मो, पायलट आबाद अली गलत सूचना पर परेशान रहे।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close