डिंडौरी गोरखपुर, नईदुनिया न्यूज़। जीके के बजाग विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शोभापुर के पोषक गांव करवेमट्टा में शनिवार की शाम सरकारी नलकूप खनन के दौरान निकली पानी की तेज धार लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। देवी स्थान के करीब ऐसा होने से आसपास के क्षेत्रों में चर्चाओ का दौर जारी है।
ग्राम के ही कालीचरण पिता सम्मेसिंह मरावी के खेत के पास हैंडपंप खनन का कार्य चल रहा है। लगभग बारह पाइप लग चुके थे और आगे की खुदाई के लिए काम जारी था। शनिवार को सूर्यास्त के बाद अचानक पाइप के अंदर से पानी की तेज धारा निकलने लगी और देखते ही यह धार अपने पूरे वेग से लगभग चालीस फुट ऊपर तक उठ गई, जिसे देखने स्थानीय लोगों सहित आसपास से भी लोग पहुंच रहे हैं। बताया गया कि यहां पूर्व में भी ऐसा ही एक मामला नलकूप खनन के दौरान सामने आया था। तब लोगों ने उस स्थान का धार्मिक महत्व मान पूजा पाठ और नारियल चढ़ावा देने पहुंचते थे। काफी दिनों तक लोग आते जाते रहे। नर्मदा नदी तट का किनारा और करवेमट्टा धार्मिक स्थल होने के साथ वर्तमान की घटना को भी लोग धार्मिक चमत्कार से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि अभी यहां सामान्य स्थिति है। फिर भी ग्रामीणों की भीड़ देखी जा रही हैं। बहरहाल पानी के तेज धारा निकलने के पीछे के तथ्य और कारणों की अधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है।
Dindori News : नलकूप खनन के दौरान निकली पानी की तेज धारा, लोगों के लिए बना कौतूहल#Dindori #MP pic.twitter.com/8qB8KBmWEF
— NaiDunia (@Nai_Dunia) November 28, 2022
Posted By: Mukesh Vishwakarma
- Font Size
- Close