Dindori News: डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)।निर्धारित क्षेत्र से बाहर और शासकीय भूमि में किए गए अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शहपुरा एसडीएम काजल जावला द्वारा दो क्रशर संचालकों पर 19 करोड रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। एसडीएम ने अर्थदंड निर्धारित कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कलेक्टर को फाइल भेज दी है। जिले के शहपुरा अनुभाग अंतर्गत ग्राम चांटी और भरद्वारा में संचालित क्रशर में जांच के दौरान बड़ी मनमानी सामने आई है। एसडीएम ने चांटी में संचालित शिवशक्ति क्रशर संचालक पर चार करोड 66 लाख और भरद्वारा में संचालित राय क्रशर संचालक पर 14 करोड 57 लाख 39 हजार का जुर्माना अधिरोपित किया है। राय क्रशर संचालक पर आरोप है कि उसके द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर जहां बड़ी मात्रा में पत्थर का अवैध उत्खनन कर खाईनुमा गड्ढा कर दिया गया, वहीं दो सौ वर्ग मीटर से अधिक पर पक्का आवास भी बिना डायवर्सन के बना लिया गया।
सड़क का निरीक्षण करने पहुंची थी एसडीएम
सड़क निर्माण के दौरान पुल न बनने की शिकायत पर एसडीएम काजल जावला जांच करने ग्राम चांटी पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों ने क्रशर संचालक द्वारा मनमानी बरतने की शिकायत एसडीएम से की थी। मौके पर जब जांच करने एसडीएम पहुंची तो
शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन के क्रशर में संचालक द्वारा खसरा नंबर 320/1 में खनन किया गया था, जो जांच मेंनिर्धारित सीमा से अधिक उत्खनन पाया गया। यहां भी शासकीय भूमि में उत्खनन करना सामने आया। अवैध रूप से निजी जमीन पर बिना डायवर्सन कराए उसका उपयोग व्यवसायिक रूप से करने पर शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन पर चार करोड 66 लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया।
भरद्वारा में भी मिली बड़ी मनमानी
ग्राम भरद्वारा में संचालित राय क्रशर में क्रशर संचालक द्वारा खसरा नंबर 61 जिसकी लीज नहीं ली गई और इस खसरे में अवैध रूप से बहुत बड़ी मात्रा में अवैध उत्खनन जांच में पाया गया। साथ ही खसरा नंबर 62/5, 62/6 और 65 में भी अनियमितता पाई गई। अनुमति से अधिक रकबे में उत्खनन करने के साथ ही शासकीय भूमि में अवैध रूप से पक्का निर्माण करना भी सामने आया। बताया गया कि जिस जगह पर स्टाक व वाहनों को खड़ा किया जा रहा है उस भूमि का डायवर्सन भी नहीं कराया गया। एसडीएम ने संबंधित क्रशर संचालक पर 14 करोड़ 57 लाख 39 हजार का जुर्माना अधिरोपित कर कार्यवाही के लिए फाइल कलेक्टर को भेजी है।
बड़ी कार्रवाई से अवैध उत्खननकारियों में हडकंप
एसडीएम काजल जावला द्वारा अवैध उत्खननकारियों पर की गई बड़ी कार्रवाई से इस कार्य में लिप्त खनन माफिया के बीच हडकंप की स्थिति है। राजनीतिक संपर्क का हवाला देकर खनन माफिया अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हंै। गौरतलब है कि एसडीएम अवैध उत्खनन के साथ परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई कर रही हैं। यह शहपुरा क्षेत्र में अब तक का सबसे अधिक जुर्माना अधिरोपित करना सामने आ रहा है। खनिज विभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर अवैध उत्खनन को सत्यापित किया है। एसडीएम ने बताया कि अवैध उत्खननकारियों पर इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
ग्रामीणों की शिकायत पर चांटी और भरद्वारा में संचालित क्रशर की जांच की गई। दोनों जगह बड़ी मात्रा में अवैध उत्खनन सामने आया है। भरद्वारा में तो शासकीय जमीन के बड़े रकबे में पत्थर का अवैध उत्खनन करने के साथ सरकारी जमीन में ही पक्के आवास क्रशर संचालक द्वारा बना दिए गए। निर्धारित रायल्टी का तीस गुना अर्थदंड और पर्यावरण क्षतिपूर्ति वसूलने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। खनिज विभाग द्वारा भी उत्खनन को सत्यापित किया गया है। 19 करोड 23 लाख से अधिक का जुर्माना निर्धारित किया गया है।
काजल जावला, एसडीएम शहपुरा।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close