डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंंत्री उमा भारती ने भारत के हिंदू राष्ट्र को लेकर एक बार फिर तीखा जवाब मीडिया केे सामने दिया है। उन्होंने मतांतरण सहित राहुल गांधी को लेकर भी बयान दिए। डिंडौरी में वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस पर उनके स्मारक स्थल बालपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची भाजपा नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने हिंदू राष्ट्र को लेकर पूछे गए सवाल का तीखा जवाब देते हुए कहा कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है। अगर भारत हिंदू राष्ट्र न होता तो अखिलेश और ममता कहीं नमाज पढ रहे होते। उन्होंने कहा कि भारत के हिंदू राष्ट्र होने पर ही ये लोग धर्मनिरपेक्षता की बात कह पा रहे हैं। उन्होंने जिले में मतांतरण के मामले में कहा कि गुपचुप तो मतांतरण हो सकता है, लेकिन खुले आम तो नहीं होने देंगे। मतांतरण कराने वालों पर कठाेर से कठोर कार्रवाई करते हुए उनका बोरिया बिस्तर बांधकर मप्र से ही नहीं देश से बाहर कर दिया जाएगा।

राहुल गांधी को आरएसएस की शाखाओं में आना चाहिएः

पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री भारती ने राहुल गांधी द्वारा विदेश में भारतीय लोकतंत्र को लेकर दिए गए बयान को आडे हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी का भाषण कम्यूनिष्ट विचारधारा के लोग लिखते हैं। कम्यूनिष्ट भारत को अखंड देश नहीं मानते हैं। राहुल गांधी को कम्यूनिष्टों की नकल छोडनी चाहिए। इसीलिए यह स्थिति बन रही है। राहुल गांधी को आरएसएस की शाखाओं में आना चाहिए, ताकि वे राष्ट्रीयता की भावना समझ सकें।

एक करोड़ की लागत से संग्रहालय बनाए जाने की घोषणा कीः

पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा रानी अवंती बाई के शहीद स्मारक स्थल में एक करोड़ की लागत से संग्रहालय बनाए जाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से उनकी बात हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा इस दौरान लोगों से शराब न पीने की भी आह्वान किया गया।

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp