Dindori News : डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के बजाग जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलाईखार में गत दिवस विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा का विषय ग्राम को नशा मुक्त बनाना रहा। ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा सर्वसम्मति से नशा मुक्ति के लिए शराब पर पाबंदी के लिए शराब बनाने, शराब बेचने व शराब पीने पर पांच हजार रुपये का आर्थिक दंड निर्धारित किया गया, जिसे ग्राम सभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा नशा मुक्ति के लिए संकल्प लिया गया। ग्राम सभा के अध्यक्ष रेरा सिंह पंद्राम, उपाध्यक्ष रमेश मरावी, सरपंच राजेंद्र सिंह मार्को, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्याम सिंह सिंगौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाज एमएल धुर्वे, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी ब्रजमोहन भारतीय, सचिव बीर सिंह धुर्वे, रोजगार सहायक सुखदेव सिंह धुर्वे, शिक्षक विनोद पडवार, आजीविका समन्वयक चंद्रपाल नागेश, समूह की अध्यक्ष सोमवती मरावी, सचिव गीता गंगवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण ग्राम सभा में उपस्थित रहे।

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close