डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के मिशनरी स्कूल जुन वानी के यौन शोषण मामले में स्कूल प्राचार्य नान सिंह यादव का नाम आने से आक्रोशित यादव समाज ने मतांतरण पर रोक लगाने की मांग को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमन को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जिले में यादव समाज के कुछ भोले भाले लोगों को प्रलोभन देकर व गुमराह कर दबाव पूर्वक हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन करा लिया गया है। अहीर यादव समाज के द्वारा दो चार परिवारों को पुनः हिन्दू धर्म में वापस कराया गया है। जिले के विकासखण्ड अमरपुर क्षेत्र के ग्राम कोको, बजाग विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम आमाडोगरी, समनापुर विकासखण्ड अंतर्गत अंगवार, विकासखण्ड मेहदवानी अंतर्गत ग्राम घरवई टोला, मुनगा टोला, सारसडोली, विकास खण्ड डिंडौरी अंतर्गत ग्राम दुल्लोपुर, बिजौरा ग्राम में षणयंत्र रचकर हिन्दू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तन कराया जा रहा है। हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन कराये जा रहे षणयंत्रकारियो के विरुद्ध
कानूनी कार्रवाई कर दंडित किए जाने की मांग की गई है।
भोले-भाले लोगों को फंसाया जा रहा जाल मेंः
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले गरीब व अशिक्षित लोगों को अपने माया जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, जिसमें प्रतिबंध लगाए जाने के साथ उचित कार्रवाई करने की मांग राज्य सरकार से यादव समाज द्वारा की गई है। साथ ही यह अपेक्षा की गई है कि हिंदू समाज के सचेत व जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार करने, अहीर समाज के लोग अपने स्वेच्छा से ईसाई धर्म पर जाते है और ईसाई धर्म अपना लिये है ऐसे लोगों को समाज, जाति, धर्म का संशोधन किए जाने और अन्य पिछड़ा वर्ग की योजनाओं से वंचित किए जाने की मांग भी शामिल की गई है।
यादव समाज चला रहा घर वापसी अभियानः
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि यादव समाज के द्वारा धर्म में वापसी के लिए अभियान चलाया जा रहा है जो भी व्यक्ति वापस आएगा उनका समाज में स्वागत है और जो व्यक्ति हिन्दू धर्म में वापस नहीं आता है ऐसे लोगों को अन्य पिछड़ा वर्ग की योजनाओं से वंचित किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान समाज के जिलाध्यक्ष रोहित कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close