Guna Crime News: गुना, नवदुनिया प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश के गुना के आरोन थानाक्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पुलिस और शिकारियों के बीच मुठभेड़ में एक एसआइ सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। रात में मुठभेड़ में एक शिकारी नौशाद मारा गया था, वहीं दूसरे शिकारी शहजाद को भी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी पुष्टि कर दी, उन्होंने बताया कि दसूरा आरोपित कहीं पहाड़ के पास छिपा था, उसने आठ राउंड गोली पुलिस पर चलाई, जवाबी कार्रवाई में मारा गया। मुख्य आरोपित अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। शिकारी जिया खान और शानू खान को कोर्ट ले जाते समय गाड़ी पलट गई। इस दौरान दोनों ने भागने का प्रयास किया, इसके बाद पुलिस गोली चलाई जो उनके पैरों में लगी।
आरोन घटना के एक और अपराधी का एनकाउंटर हुआ है। आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। फरार मुख्य आरोपी की जानकारी भी पुलिस को मिल गई है। उसकी सर्चिंग जारी है।
अपराधियों का राजनीतिक संरक्षण भी जांच का बिंदु है। pic.twitter.com/PmltybYCTK
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 14, 2022
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 12.30 बजे आरोन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शहरोक गांव की पुलिया से आगे मौनवाड़ा के जंगल में शिकारियों द्वारा ब्लैक बग हिरण और मोर का शिकार किया गया है। इस पर थाने से एसआइ राजकुमार जाटव, प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम मीना सहित सात लोग दो चारपहिया और एक बाइक से जंगल की ओर रवाना हुए। इस दौरान पुलिस ने चार मोटरसाइकिल से आए दो-तीन शिकारियों को पकड़ लिया। लेकिन तभी पीछे से आए शिकारियों के अन्य साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें तीन पुलिसकर्मियों में से सभी सात से आठ गोलियां लगने से मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य भाग निकले। सरकार की ओर से बलिदानी पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।
गुना मुठभेड़ मामले में पुलिस अधिकारियों का बयान#Guna #MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/dxk4iKZpSh
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 14, 2022
मुठभेड़ में उपनिरीक्षक राजकुमार जाटव, नीरज भार्गव और संतराम की मौत हो गई हैं। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से से हिरण, मोर के शव भी बरामद किए हैं। जबकि आरोपित फरार हो गए हैं। इधर, अभी कोई पुलिस अधिकारी ज्यादा कुछ जानकारी देने से बचते नजर आ रहे हैं। मुठभेड़ में बलिदान हुए उपनिरीक्षक राजकुमार जाटव मूलत: अशोकनगर जिले के रहने वाले थे।
सीएम शिवराज ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक
गुना में शिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 9:30 बजे आपात उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा सीएस, डीजीपी, एडीजी, पीएस गृह सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। डीजीपी और गुना प्रशासन के बड़े अधिकारी बैठक से वर्चुअली जुड़े।
बैठक के बाद सीएम शिवराज ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए ग्वालियर आइजी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए।
परिजनों को एक-एक करोड़ देने का एलान
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुना की गोलीबारी में बलिदान हुए पुलिस के तीनों अधिकारी/ कर्मचारियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। अंतिम संस्कार में जिलों के प्रभारी मंत्री शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम पर हमले में 07 शिकारी शामिल थे। उनमें से एक शिकारी क्रास फायरिंग में मारा गया। अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करेंगे। मध्य प्रदेश की पुलिस मुस्तैदी से जान की बाजी लगाकर कर्तव्य निर्वहन कर रही है। रात्रि में भी पुलिस पेट्रोलिंग नियमित व निरंतर हो रही है, इसीलिए शिकारियों को घेर पाए।
जंगल में उतरा पुलिस बल
शिकारियों से मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत के बाद जिले से भारी पुलिस बल जंगल में भेजा गया है। शिकारियों के संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने एक शिकारी को मार गिराया है। उसका नाम नौशाद बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने गुना मुठभेड़ को लेकर आपात बैठक की।#GunaNews #GunacrimeNews #MPNews pic.twitter.com/JuHRMypVup
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 14, 2022
गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र में 7-8 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें पुलिस परिवार के जाबांज एसआई राजकुमार जाटव,हवलदार नीलेश भार्गव और सिपाही संतराम जी की मौत हो गई है।1/2 pic.twitter.com/6xlg1zW5Yg
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 14, 2022
वन अमला सक्रिय
आरोन के जंगलों में हुए इस कांड के बाद वन विभाग ने शुरू की जांच। गुना डीएफओ और पूरे स्टाफ को किया गया सक्रिय। वन बल प्रमुख आरके गुप्ता ने विभाग की जांच एजेंसियों को भी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो भोपाल से भी जांच एजेंसी होंगी रवाना।
गुना मुठभेड़ के आरोपितों के बिदौरिया गांव स्थित घरों पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर। pic.twitter.com/xsj7G53bqQ
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 14, 2022
बदमाशों के घरों पर चला बुलडोजर
इधर, शिकारियों से मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने भी सख्त तेवर अपनाएं हैं। एक ओर पुलिस ने बदमाशों की पहचान करने के साथ ही गिरफ्तारी की तैयारी की। वहीं दूसरी तरफ बदमाशों के बिदौरिया गांव स्थित घरों पर बुलडोजर भी चलाना शुरू कर दिया है। इसके लिए सुबह से ही पुलिस और प्रशासन की टीमों को सक्रिय कर दिया गया था। साथ ही 150 से 200 की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
- CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 13 May 2022
- CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 13 May 2022
- CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 13 May 2022
- CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 13 May 2022
- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 13 May 2022
- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 13 May 2022
- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 13 May 2022
- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 13 May 2022
- Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 13 May 2022
- Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 13 May 2022
- Vishvas Kailash sarang (@VishvasSarang) 13 May 2022
Posted By: Ravindra Soni
- # Guna Crime News
- # Poachers Killed Policeman in Guna
- # Encounter between Poachers and Police
- # Guna Policeman killed
- # Guna Latest News
- # MP Latest News
- # Madhya Pradesh Latest News
- # MP News
- # Black Stag Hunters
- # Black Stag Poachers
- # Blackbuck poacher in Guna
- # गुना में पुलिसकर्मियों की हत्या
- # शिकारियों ने की पुलिसकर्मियों की हत्या
- # गुना समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार