गुना। नवदुनिया प्रतिनिधि
विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल की जिला बैठक नानाखेडी मंडी वृद्धाश्रम रोड पर हुई। इस दौरान बताया गया कि जिले में ग्रामीण स्तर तक भगवान श्रीराम की रथयात्रा निकाली जाएगी, ताकि हर हिंदु का अयोध्या के श्रीराम मंदिर से जुड़ाव हो सके। इसको लेकर रूपरेखा तैयार की गई, तो आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
जिला मीडिया प्रभारी विश्ववीर यादव ने बताया कि बैठक की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान श्रीराम की पूजन-अर्चन से हुई। इसके बाद विभाग मंत्री सुरेश शर्मा ने मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसके चलते जिले में ग्रामीण स्तर तक भगवान श्रीराम की रथयात्रा निकाली जाएगी। इसका उद्देश्य है कि हर हिंदु का अयोध्या के श्रीराम मंदिर से जुड़ाव हो सके। श्री शर्मा ने कहा कि यह हिंदु का सौभाग्य है कि उसके जीवनकाल में मंदिर निर्माण हो रहा है। उन्होंने अपील की कि मंदिर निर्माण में अपना आर्थिक सहयोग का छोटा अंश जरूर दें। इसके अलावा बैठक में जिलाध्यक्ष अमृतसिंह सोलंकी ने मार्गदर्शन दिया। वहीं अयोध्या धाम मंदिर निर्माण में हर हिंदु को राम मंदिर से जोड़ने का संकल्प लिया गया। बैठक में कुछ नवीन दायित्वों की घोषणाएं हुईं, जिसमें राजेंद्र कुशवाहा को नगर सह मंत्री बनाया गया। इस मौके पर जिला टोली व सभी प्रखंडो से कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। आभार जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण ओझा ने माना।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे