गुना(नवदुनिया प्रतिनिधि)। जज्जी बस स्टैंड पर शुक्रवार की दोपहर दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत ई-लोकापर्ण किया। दो वर्ष से बंद दीनदयाल रसोई में एक बार फिर खुली और गरीबों को 10 रुपये में थाली मिलना शुरू हो गई। एक बार फिर गरीबों के चेहरों पर खुशी दिखी। उधर, सीएमओ ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस रसोई में आकर परिजनों के जन्मदिन और अन्य उत्सव मनाए। साथ ही सभी के साथ भोजन करें। सबसे अहम बात तो यह है कि गुना की दीनदयाल रसोई का ताला दो वर्ष के बाद खुला है। जनप्रतिनिधियों से लेकर अन्य लोगों ने खुशी जाहिर की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से गुना की दीनदयाल अंत्योदय रसोई का ई-लोकापर्ण किया। इस मौके पर पूर्व नपा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सलूजा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके पर 50 से अधिक लोगों ने दीनदयाल रसोई में आकर भोजन किया। रमेश बाथम के आगे जब थाली परोसी गई, तो उन्होंने कहा कि इसमें दाल, रोटी, सब्जी और चावल मिल रहे है। इतनी गुणवत्ता का भोजन कहीं भी सस्ता नहीं मिल सकता है।
समाजसेवी और व्यापारी आज से आएंगे आगे
दीनदयाल अंत्योदय रसोई का संचालन नगर पालिका प्रशासन करेगी। लेकिन उसके बाद भी शहर के प्रतिष्ठित दानदाता आगे कर मदद करेंगे। सीएमओ इसकी खुद मॉनीटरिंग करेंगे। साथ ही इसकी रिपोर्ट हर रोज कलेक्टर को भेजी जाएगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे