गुना। नवदुनिया प्रतिनिधि
त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस और आबकारी विभाग अवैध शराब का निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को राघौगढ़ थानाक्षेत्र के राजपुरा और साकोन्या गांव में नौ थानों के पुलिस आबकारी अमले के साथ दबिश दी गई। इस दौरान 12 हजार लीटर लहान नष्ट किया गया, तो 155 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई। पुलिस के अनुसार राघौगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम राजपुरा एवं साकोन्या में कंजर समुदाय के लोगों द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर एसडीओपी राघौगढ़ जीडी शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी अवनीत शर्मा, विजयपुर थाना प्रभारी राकेश गुप्ता सहित थाना राघौगढ़, विजयपुर, धरनावदा, आरोन, चांचौड़ा, कुंभराज, मधुसूदनगढ़, जामनेर, मृगवास आदि थानों के बल द्वारा ग्राम राजपुरा एवं ग्राम साकोन्या में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिशें दी गईं। इस दौरान कई जगह बड़े स्तर पर शराब बनाने की सामग्रियां मिली। ग्राम राजपुरा में शराब कारोबारियों द्वारा शराब बनाने तैयार किया गया करीब 10 हजार लीटर लहान एवं ग्राम साकोन्या में करीब दो हजार लीटर लहान दर्जनों ड्रमों तथा टैंकों में भरा हुआ मिला, जिसे आबकारी विभाग की टीम द्वारा नष्ट किया गया। साथ ही शराब उतारने बनाई गई कई भट्टियों एवं पानी की टंकियों को भी फोर्स द्वारा नष्ट किया गया। ग्राम राजपुरा एवं साकोन्या में अवैध शराब का निर्माण करने वाले बदमाशों को पुलिस के आने की भनक लग जाने से गांव से भाग निकले। इस दौरान एक आरोपित नबल कंजर निवासी ग्राम राजपुरा को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया, जिसके कब्जे से हाथभट्टी की बनी करीब 155 लीटर अवैध शराब भी जब्त हुई है। उसके विरुद्ध थाना राघौगढ़ में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग से उप निरीक्षक गौरव जैन बल के साथ मौजूद रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close