गुना नवदुनिया प्रतिनिधि
कुंभराज थाना पुलिस ने पिपलिया सिंघनपुर गांव से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। यह राजस्थान के बारां जिले में अवैध अफीम की फैक्ट्री पर काम करता था। राजस्थान पुलिस को करीब दो साल से इसकी तलाश थी। आरोपित द्वारा बारां जिले से गुना जिले में अफीम की तस्करी की जाती थी।
जानकारी के अनुसार आरोपित कुलदीप मीणा थाना छीपाबड़ौद जिला बारां के एक प्रकरण में फरार था। थाना छीपाबड़ौद पुलिस ने एक स्थान पर दबिश के दौरान 12 किलो अफीम एवं अफीम से स्मैक बनाने वाले केमिकल व उपकरण आदि जब्त किए थे। उस दौरान कुल 11 आरोपित मौके पर थे, जिनमें से कुलदीप मीणा पुलिस से बचकर फरार हो गया था। इसकी छीपाबड़ौद पुलिस द्वारा लंबे समय से तलाश की जा रही थी। गत दिवस कुंभराज थाना प्रभारी राम शर्मा को आरोपित के अपने गांव पिपलिया सिंघनपुर में होने की सूचना मिली, जिस पर उन्होंने मौके पर दबिश देकर इसे गिरफ्तार कर लिया।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे