ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। काेराेना संक्रमण की तीसरी लहर काफी तेजी से शहर में फैल रही है। गुरूवार काे आई जांच रिपाेर्ट में सबसे अधिक डाक्टर, पुलिसकर्मी व बीएसएफ सहित अन्य फाेर्सेस के जवान संक्रमित निकले हैं। 3442 की जाांच में 142 लाेग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से किसी काे भी काेई लक्षण नहीं है, लेकिन अधिकांश लाेगाें की ट्रेवल हिस्ट्री है। सभी संक्रमिताें काे प्रशासन ने हाेम क्वारंटाइन किया है।
कांग्रेस जिलाध्य के बड़े भाई का परिवार संक्रमितः कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बडे भाई अपने परिवार के साथ ऋषिकेश गए थे। वहां से आने के बाद उनकाे गले में खराश की शिकायत हुुई। जांच कराने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बड़े भाई व अन्य छह स्वजन पाजिटिव आए हैं। इन सभी काे हाेम क्वारंटाइन किया गया है।
डाक्टर का परिवार निकला संक्रमितः बिरला नगर प्रसूति गृह में पदस्थ एक डाक्टर की पत्नी, छाेटे भाई की पत्नी व 83 वर्षीय मां काेराेना पाजिटिव पाए गए हैं। डाक्टर की मां कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। इसके चलते उन्हाेंने सभी की जांच कराई थी।
एक परिवार के चार लाेग पाजिटिवः हजीरा निवासी एक परिवार आम दिनाें की तरह अपने दिन बिता रहा था। एक दाे दिन पहले इन लाेगाें के गले में खराश हाेना शुरू हुुई। परिवार ने जांच कराई ताे चार लाेग पाजिटिव पाए गए।
बीएसएफ टेकनपुर पहुंचा काेराेनाः बीएसएफ टेकनपुर में ट्रेनिंग काेर्स चल रहा है। इस काेर्स में भाग लेने के लिए देश के अलग-अलग हिस्साें से 60 जवान टेकनपुर पहुंचे। यहां पर सुरक्षा के चलते सभी की काेराेना जांच कराई गई। इनमें से कई जवान व अफसर काेराेना पाजिटिव निकले हैं। हालांकि किसी काे भी काेराेना के गंभीर लक्षण नहीं है और सभी आम दिनाें की तरह अपनी दिनचर्या जी रहे हैं, लेकिन रिपाेर्ट आने के बाद सभी काे हाेम क्ववारंटाइन किया गया है। साथ ही एयरफाेर्स के जवान भी संक्रमित निकले हैं।
पुलिस के दस जवान निकले संक्रमितः काेराेना ने पुलिस काे भी अपनी चपेट में ले लिया है। गुरूवार काे क्राइम ब्रांच व अलग-अलग थानाें के जवानाें ने अपनी जांच कराई। इसमें 10 जवान पाजिटिव पाए गए हैं।
सामूहिक भाेज में शामिल हुुआ परिवार निकला संक्रमितः मामा का बाजार निवासी एक परिवार सामूहिक भाेज में शामिल हुआ था। इसके बाद खांसी जुकाम की शिकायत हाेने पर सभी ने अपनी जांच कराई थी। जिसमें 50 वर्षीय व्यक्ति, उनका बेटा, बहन और पत्नी संक्रमित पाए गए हैं।
Posted By: vikash.pandey
- #gwalior corona virus news
- #gwalior corona alert news
- #gwalior health news
- #gwalior omicron alert news
- #gwalior bsf news
- #gwalior police news
- #doctor infected in gwalior
- #gwalior congress news
- #gwalior crpf news
- #gwalior highlights
- #gwalior breaking news
- #ग्वालियर काेराेना वायरस न्यूज
- #ग्वालियर काेराेना अलर्ट न्यूज
- #ग्वालियर हेल्थ न्यूज
- #ग्वालियर ओमिक्राेन अलर्ट न्यूज
- #ग्वालियर बीएसएफ न्यूज
- #ग्वालियर पुलिस न्यूज
- #ग्वालियर में डाक्टर संक्रमित
- #ग्वालियर कांग्रेस न्यूज
- #ग्वालियर सीआरपीएफ न्यूज
- #ग्वा