ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शुक्रवार देर रात मथुरा से गाजियाबाद जा रही सीमेंट से लदी मालगाड़ी के 16 डिब्बे छटीकरा के पास पटरी से उतर गए। इस दौरान रेल ट्रैक व ओएचई लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है। ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से करीब एक दर्जन ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। फिलहाल कुछ ट्रेनों को अलवर और कुछ को पलवल से होकर गुजारा गया है। घटना रात करीब 12 बजे की है। इस हादसे के कारण ग्वालियर से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्र्रेनाें काे निरस्त किया गया है, जबकि कुछ के मार्ग परिवर्तित करके निकाला जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यातायात जल्द सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।
राजस्थान से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर के बीच पटरी से उतर गई। इसके चलते इस रूट की अप, डाउन और तीसरी लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया है। आगरा से गुजरने वाली 10 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं और 11 ट्रेनों का रूट बदला गया है। आगरा रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एसके श्रीवास्तव के अनुसार, रिस्टोरेशन का कार्य जारी है। स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
ये ट्रेनें हुईं निरस्त
-गाड़ी संख्या 12050 निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन
-गाड़ी संख्या 12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन –निज़ामुद्दीन
-गाड़ी संख्या 12280 नई दिल्ली -ग्वालियर
-गाड़ी संख्या 12279 ग्वालियर -नई दिल्ली
-गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली -रानी कमलापति स्टेशन
-गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति स्टेशन -नई दिल्ली
इन ट्रेनाें का मार्ग परिवर्तनः
-गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति स्टेशन -नई दिल्ली
मार्ग परिवर्तितः आगरा कैंट -एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद -नई दिल्ली
-गाड़ी संख्या 14623 छिंदवाड़ा –फिरोजपुर
मार्ग परिवर्तितः आगरा कैंट -एत्मादपुर -मितावली -गाजियाबाद
-गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -अमृतसर
मार्ग परिवर्तितः आगरा कैंट -एत्मादपुर -मितावली -गाजियाबाद
-गाड़ी संख्या 12472 श्रीमाता वैष्णो धाम कटरा -बांद्रा टर्मिनस
मार्ग परिवर्तितः रेवाड़ी-अलवर-जयपुर
-गाड़ी संख्या 12416 नई दिल्ली -इंदौर
मार्ग परिवर्तितः रेवाड़ी-अलवर-जयपुर
-गाड़ी संख्या 19053 सूरत –मुजफ्फरपुर
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21 जनवरी
मार्ग परिवर्तितः ग्वालियर -भिंड -इटावा-कानपुर
Posted By: vikash.pandey
- #gwalior railway news
- #gwalior goods train news
- #ghaziabad railway news
- #mathura railway news
- #ghaziabad goods train news
- #gwalior train news
- #jhansi rail division news
- #gwalior railway station news
- #gwalior highlights
- #gwalior breaking news
- #ग्वालियर रेलवे न्यूज
- #ग्वालियर मालगाड़ी न्यूज
- #गाजियाबाद रेलवे न्यूज
- #मथुरा रेलवे न्यूज
- #गाजियाबाद मालगाड़ी न्यूज
- #ग्वालियर ट्रेन न्यूज
- #झांसी रेल मंडल न्यूज
- #ग्वालियर रेलवे स्टेशन न्यूज
- #ग्वालियर हाइलाइट्स
- #ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज