- अब भरना पड़ेगा भारी भरकम बिल, आज भी चलेगी अभियान
- सोमवार को पूरे शहर में दिनभर चोरी की बिजली से एसी चलाे वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी कर एसी चलाने वाले उपभोक्ताओं के घर छापमार कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक 250 से ज्यादा लोगों के घरों में एसी निकले हैं, जो लोग बिजली चोरी कर एसी हवा खा रहे थे। ये मीटर में सर्किट, मीटर वायपास या कटिया डालकर बिजली जला रहे हैं। इन्हें भारी भरकम बिल जारी किेए ए हैं। जो बिजली का का बिल जमा नहीं करेंगे, उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। चोरी की बिजली से एसी चलाने की वजह से दूसरे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है, क्योंकि इनकी वजह से लोड बढ़ा है। इससे ट्रिपिंग व फाल्ट के कारण लोगों की बिजली गुल हो रही है। सोमवार को पूरे शहर में दिनभर चोरी की बिजली से एसी चलाे वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
शहर में भीषण गर्मी हो रही है। इस भीषण गर्मी से राहत के लिए लोग एसी का सहारा ले रहे हैं। बिल ज्यादा न आए, उसको लेकर मीटर में सर्किट लगाकर धीमा कर दिया है। चोरी की बिजली से एसी चलाने की वजह से लोग ज्यादा बिजली खपत कर रहे हैं। इस कारण शहर में बिजली की खपत 67 लाख यूनिट तक पहुंच चुकी है। पिछले साल की तुलना में 40 फीसद खपत बढ़ी है। वितरण ट्रांसफार्मर, पावर ट्रांसफार्मर व लाइनें ओवरलोड हो चुकी हैं। इसे ध्यान में रखते हुए बिजली कंपनी ने अलग-अलग टीमें बनाई हैं। जो छापा मार कार्रवाई कर रहे है। इस छापामार कार्रवाई में पकडे़ भी जा रहे हैं। ये दूसरे लोगों के लिए परेशानी खड़े कर रहे हैं। बड़ी संख्या में वितरण ट्रांसफार्मर फेल हो रहे हैं। जिसके चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित है।
Posted By: anil.tomar
- Font Size
- Close