ग्वालियर (नप्र)। पंचायत चुनाव को लेकर ग्वालियर जोन के एडीजी डी. श्रीनिवास वर्मा ने पुलिस अफसरों की बैठक शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में ली। उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा- ग्रामीण क्षेत्र में अब पेट्रोलिंग बढ़ाएं और गुडों पर कार्रवाई करें। साथ ही ऐसे लोगों को चिह्नित करें जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू करें। ़बिैठक में उपस्थित पुलिस अफसरों से एडीजी वर्मा ने कहा पुलिस का प्रत्येक दिन चुनौती पूर्ण होता है। खुद सुरक्षित रहकर ईमानदारी से ड्यूटी करें। पंचायत चुनाव के दौरान शहर की पुलिसिंग से देहात की पुलिसिंग बिल्कुल अलग है। इसलिए देहात के सभी थाना प्रभारी चुनाव को देखते हुए अपने क्षेत्र में अधिक काम करें। बैठक में एसएसपी अमित सांघी ने थानावार लंबित महिला अपराधों की समीक्षा की। बैठक में हाल ही में पदोन्नत हुए पुलिस अफसरों को रैंक लगाकर एडीजी ने अफसरों को बधाई दी। इस दौरान एएसपी अभिनव चौकसे, एएसपी दक्षिण मृगाखी डेका, एएसपी पश्चिम सतेंद्र सिंह तोमर, एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया, एएसपी देहात जयराज कुबेर, प्रशिक्षु आइपीएस सियाज केएम सहित अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे।
एपी एक्सप्रेस में शराबी का हंगामा, थाने में किया बंद
नई दिल्ली से विशाखापट्टनम जाने वाली एपी एक्सप्रेस में शुक्रवार-शनिवार की रात एक शराबी ने एसी कोच में हंगामा कर दिया। यात्रियों की शिकायत पर जीआरपी ने शराबी को ग्वालियर में उतार लिया और उस पर शांति भंग करने का केस दर्ज किया। एपी एक्सप्रेस के बी-2 कोच में सवार यात्री विकास वैंकय सफर कर रहे थे। उन्होंने आगरा से पहले शराब पी ली और हंगामा शुरू कर दिया। इससे कोच के दूसरे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। इसकी शिकायत टीटीई को की। टीटीई ने ग्वालियर कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पकड़कर थाने में बंद कर दिया।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close