Agniveer Bharti: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर और चंबल अंचल सहित प्रदेश के 13 जिलों के भावी अग्निवीर जो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं, उनका दस्तावेज और मेडिकल परीक्षण शनिवार से शुरू हो जाएगा।
शनिवार से हर दिन औसतन 30 से 35 अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज लेकर मुरार कैंटोनमेंट स्थित सेना भर्ती कार्यालय पहुंचेंगे। यहां इनका परीक्षण के साथ ही बैंक खाता खुलवाने की प्रक्रिया करवाई जाएगी। फरवरी के आखिरी सप्ताह तक इन्हें ट्रेनिंग सेंटर के लिए रवानगी दे दी जाएगी।
ग्वालियर और चंबल अंचल सहित प्रदेश के 13 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली अक्टूबर में आयोजित की गई थी। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 2277 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी हुए थे।
जनवरी के आखिरी सप्ताह में परीक्षा परिणाम आए, जिसमें 430 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। सेना भर्ती कार्यालय के डायरेक्टर कर्नल संतोष कुमार का कहना है कि फरवरी के आखिरी सप्ताह तक प्रक्रिया पूर्ण कर, इन्हें अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा। एक मार्च से इनकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay