ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बल रविवार को अलर्ट नजर आए। स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने सुबह से लेकर देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों के बैगों को चेक करने के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर भी जांच की गई। इस दौरान डाग स्क्वाड को भी स्टेशन पर तैनात किया गया।
चेकिंग के दौरान आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को समझाइश दी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु जैसे लावारिस बैग, टिफिन या कुछ और दिखाई दे, तो तत्काल इसकी सूचना दें। रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भी बढ़ाई है। 15 अगस्त को भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। आरपीएफ निरीक्षक संजय आर्या ने बताया कि 15 अगस्त और जन्माष्टमी को लेकर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों के साथ यात्रियों के सामान पर भी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में जीआरपी के जवानों ने ट्रेनों की जांच की। जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल के नेतृत्व में जीआरपी के जवानों ने नई दिल्ली से ग्वालियर की ओर आने वाली सभी ट्रेनों की जांच की। वहीं नैरोगेज थाना प्रभारी केएल राय ने भी प्लेटफार्म क्रमांक दो व चार से गुजरने वाली ट्रेनों को चेक किया।
विभाजन विभिषिका पर मौन जुलूस निकाला
भारतीय जनता पार्टी शहीदभगतसिंह_मंडल द्वारा रविवार को मुरार नगर में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मौन जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण जी शेजवलकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ,पंकज पाठक सहित जिला एवं मंडल पदाधिकारी,वरिष्ठ जन सभी वार्डों के पार्षद गण,कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Posted By: anil tomar
- # Independence Day
- # Alert on Railway station
- # RPF and GRP checked
- # Gwalior Independence Day Prescription
- # Gwalior News
- # Gwalior Breaking News
- # स्वतंत्रता दिवस 2022
- # ग्वालियर स्वतंत्रता दिवस प्रिस्क्रिप्शन
- # ग्वालियर समाचार
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज