- कलेक्टर कार्यालय से एसडीएम भितरवार के लिए आदेश जारी
Ambedkar statue controversy: ग्वालियर. भितरवार (नईदुनिया न्यूज)। अनुभाग भितरवार के अंतर्गत आने वाले ग्राम चरखा में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद का सोमवार को पटाक्षेप हो गया। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह 96 गांव जाटव समाज सुधार सेवा समिति के आवेदन पर उसी स्थान पर प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति जारी कर दी। इस संबंध में भितरवार एसडीएम के लिए कलेक्टर न्यायालय से आदेश जारी किया गया है।
ग्राम चरखा में शासकीय भूमि के सर्वे नंबर 34 की लगभग तीन बीघा भूमि शासकीय है। इस पर ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व से प्रस्तावित पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा था। लेकिन शुक्रवार को नल जल योजना की टंकी के लिए जैसे ही गढ्डे खोदे गए वैसे ही रात्रि के समय यकायक जाटव समाज के लोगों के द्वारा संविधान रचयिता डाक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगा दी। इस पर शनिवार को पूरे दिन बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कराने और हटाने को लेकर जाटव समुदाय एवं प्रशासन के बीच विवाद चलता रहा। इसी दौरान देर शाम शनिवार को प्रशासन ने बलपूर्वक जाटव समाज द्वारा लगाई गई बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को हटा दिया, इसके बाद गांव में बवाल हो गया और आक्रोशित जनों ने प्रशासन पर पत्थरबाजी कर दी जिससे चार से पांच पुलिसकर्मी घायल हुए तो वही भितरवार तहसीलदार शिवानी पांडे भी पैर में पत्थर लगने से घायल हो गई थी। प्रशासन के कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए थे जिसके जवाब में प्रशासन द्वारा भी लाठीचार्ज करते हुए आक्रोशित लोगों को खदेड़ दिया था। वही मामला बिगड़ता देख मामले की जानकारी लगते ही ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, ग्वालियर एडीएम एचबी शर्मा और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी भितरवार पहुंचे और जाटव समाज के आक्रोशित जनों से देर रात तक चर्चा की गई, जिसमें तय किया गया कि विधिवत उक्त भूमि पर ससम्मान बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए आवेदन प्रस्तुत करें, जिस पर अनुमति दी जा सके। तब कहीं जाकर शनिवार को देर रात जाकर मामला शांत हुआ। वहीं पुलिस प्रशासन ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर घायल पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पर बलवा करने वाले एक सैकड़ा लोगों पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की थी।़विही कलेक्टर से मिले आश्वासन के बाद सोमवार को 96 गांव जाटव समाज सुधार सेवा समिति के पदाधिकारी गण और भाजपा नेता मोहन सिंह राठौर के नेतृत्व में ग्राम चरखा के सर्वे नंबर 34 के शासकीय रकवा पर संविधान रचयिता बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे, जिस पर कलेक्टर कार्यालय से सोमवार की दोपहर भितरवार अनुविभागीय अधिकारी के नाम आदेश जारी कर उल्लेख किया गया।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close