- इस युग से अशुभ फल को कम करने को लाल मसूर की दाल दान करें
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्रहों के सेनापति व मंगल ग्रह मीन राशि को छोड़कर मेष राशि में 27 जून को पांच बजकर 48 मिनिट पर आएंगे। मेष राशि में पहले से राहु विराजमान है। मंगल व राहु के एक ही राशि में होने के कारण अशुभ अंगारक योग बन रहा है। अंगारकर युग में राजनीतिक अस्थिरता का महौल रहेगा। और प्राकृतिक आपदाएं बढ़ जाएंगी। इस अशुभ फल को बचने के लिए ज्योतिष में उसके आसान उपाये भी हैं। अशुभ फल से बचने के लिए मंगलवार को लाल मसूर की दान कर सकते है। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि एक ही राशि में राहु और मंगल के होने से अंगारक नाम का अशुभ योग बनेगा, जो 10 अगस्त तक रहेगा। इस वजह से देश के कुछ हिस्सों में हिंसा, प्रदर्शन और यातायात दुर्घटनाएं बढ़ने की संभावना है।
अंगारक योग का प्रभाव
वैदिक ज्योतिष में मंगल को ग्रहों के सेनापति माना गया है। मेष राशि मंगल की स्वयं की राशि है। जहाँ राहु के होने के कारण अंगारक योग निर्मित होगा। मंगल साहस का कारक ग्रह है तो वहीं राहु छल का है, इसलिए इस युति में जातक क्रोधी और अति साहसी होकर बने बनाएं काम बिगाड़ देता है।
राजनीतिक अस्थिरता चरम पर होगी
इस समय देश में राजनीतिक अस्थिरता चरम पर होगी, क्योंकि मेष में विराजमान राहु और मंगल पर शनि की नीच दृष्टि है। शनि जनता का और मंगल सेना का कारक है। प्राकृतिक आपदाएं जैसे भूकंप,तूफान या भूमि स्खलन आदि होने की भी संभावना है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे हृदय रोग,चोट, जलना और ब्लड प्रेशर आदि की बीमारियां बढ़ सकती हैं। इसके अलावा संपत्ति आदि मामलों में तेजी भी आने की संभावना है। जमीनों के दामों में अचानक उतार-चढ़ाव भी हो सकता है।
अंगारक योग के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय
- मसूर की दाल का दान करने से जातक के ऊपर अंगारक अशुभ योग कम होता है।
- मंगलवार को तांबे के बर्तन में अनाज भरकर हनुमान मंदिर में दान करें।
- स्नान करते समय पानी में लाल चंदन अवश्य मिलाएं।
बालाजी धाम काली माता मंदिर के ज्योतिषाचार्य डॉ. सतीश सोनी के अनुसार अंगारक योग का राशिगत का क्या रहेगा प्रभाव
मेष राशिः पराक्रम में वृद्धि के साथ सम्मान बढ़ेगा।
वृषभ राशिः शत्रुओं से रहें सावधान
मिथुन राशिः यश और प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
कर्क राशिः कार्यक्षेत्र में होगी उन्नति
सिंह राशिः धार्मिक यात्रा के बनेंगे योग
कन्या राशिः व्यर्थ के विवादों से बचें
तुला राशिः व्यापार क्षेत्र से होगा। बड़ा लाभ
वृश्चिक राशिः शत्रु पर मिलेगी। विजय शुभ समय का होगा आरंभ
धनु राशिः अचानक धन लाभ के बनेंगे योग
मकर राशिः स्वास्थ्य का रखें ध्यान
कुंभ राशिः स्थान परिवर्तन के बन रहे हैं योग
मीन राशिः खर्चों की रहेगी अधिकता
क्या करें उपाय
सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा के करें 21 पाठ प्रतिदिननुमान जी को लाल फूल अर्पण करें और साथ ही उन्हें सिंदूर भी चढ़ाएं।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close
- # Angarak Yoga
- # Rahu and Mars in the same zodiac
- # inauspicious Angarak Yoga
- # Gwalior Astro News
- # Gwalior News
- # Gwalior special News
- # Gwalior Zodiac News
- # अंगारक योग
- # एक ही राशि में राहु और मंगल
- # अशुभ अंगारक योग
- # ग्वालियर एस्ट्रो न्यूज
- # ग्वालियर न्यूज
- # ग्वालियर स्पेशल न्यूज
- # ग्वालियर राशि न्यूज