ATM cutter ran away News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पनिहार में कार छोड़कर भागे एटीएम कटर गैंग के बदमाश को ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान के भरतपुर में घेर लिया। वह भरतपुर का ही रहने वाला है, जैसे ही उसके घर दबिश दी और उसके एक रिश्तेदार को उठाया तो गांव वाले विरोध में आ गए। गांव वालों ने टीम को घेर लिया, इसके बाद टीम को लौटना पड़ा। भरतपुर पुलिस से भी ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम को सहयोग नहीं मिला, इसके चलते मेवाती गैंग का सदस्य पकड़ा नहीं जा सका। दरअसल शिवपुरी की ओर से मेवाती गैंग का सदस्य कार से ग्वालियर आ रहा था। ग्वालियर में शिवपुरी हाइवे पर पनिहार चेक पोस्ट पर जैसे ही बदमाश ने पुलिस को देखा तो उसने कार रोकी और वापस जाने लगा। संदेह होने पर जब पुलिस पीछे लगी तो पनिहार टोल प्लाजा के पास उसने कार छोड़ी और भाग निकला। इसके बाद से पुलिस उसकी घेराबंदी में लगी थी। एसएसपी अमित सांघी ने क्राइम ब्रांच के डीएसपी ऋषिकेश मीणा और उनकी टीम को पड़ताल में लगाया था। टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, इससे बदमाश की पहचान हो गई। बदमाश राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है। यहां एक टीम दो दिन से उसकी निगरानी कर रही थी। जैसे ही टीम को पता लगा कि वह घर में ही है तो टीम ने उसकी घेराबंदी कर ली। यहां उस पर दबाव बनाने के लिए उसके घर से एक रिश्तेदार को पकड़ लिया। इसके बाद तो यहां गांव वाले इकठ्ठे हो गए। इन लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। भरतपुर पुलिस को क्राइम ब्रांच की टीम ने पहले ही सूचना दी थी, लेकिन इसके बाद भी भरतपुर पुलिस गांव में अंदर साथ जाने को तैयार नहीं हुई। जब गांव के अंदर से टीम ने सूचना दी तब भी भरतपुर पुलिस अंदर नहीं गई। इसके चलते क्राइम ब्रांच की टीम लौट आई।
पनिहार में जो बदमाश गाड़ी छोड़कर भागा था, उसकी पहचान हो गई है। उसे पकड़ने के लिए भरतपुर टीम गई थी, लेकिन वह मिला नहीं। गांव वाले यहां विरोध करने लगे। टीम लौट आई है, अब दोबारा उसकी घेराबंदी के लिए प्लानिंग की जा रही है।
ऋषिकेश मीणा, डीएसपी, क्राइम ब्रांच
Posted By:
- # ATM cutter ran away News
- # ATMs Loot in Gwalior
- # Miscreants cut three ATMs in Gwalior
- # Gwalior ATM News
- # Gwalior Crime News
- # Gwalior Police News
- # Gwalior ATM Robbery
- # Gwalior Highlights
- # Gwalior Breaking News
- # ग्वालियर एटीएम न्यूज
- # ग्वालियर क्राइम न्यूज
- # ग्वालियर पुलिस न्यूज
- # ग्वालियर एटीएम लूटकांड
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज