Balwa drill in Gwalior: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। पुलिस लाइन में शुक्रवार को बलवा ड्रिल की गई। पहली बार करीब 550 पुलिसकर्मी बलवा ड्रिल में शामिल हुए। जिसमें एक पार्टी दंगाई और दूसरी पार्टी बलवा ड्रिल की किट पहनकर इन्हें रोक रही थी। बलवा ड्रिल के दौरान ही दंगाई बने पुलिसकर्मी के कंधे पर स्टम ग्रेनेड बम फट गया। जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, इसके कुछ देर बाद उसे घर भेज दिया गया। चुनाव के दौरान कई बार अप्रिय स्थिति बन जाती है।
इस स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को पहले से तैयारी करनी होती है। इस साल विधानसभा चुनाव हैं, इसी के चलते बलवा ड्रिल शुरू की गई है। पुलिस लाइन में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बलवा ड्रिल में शामिल हुए। अमूमन 100 से 150 के बीच पुलिसकर्मी ही बलवा ड्रिल में शामिल होते थे, लेकिन शुक्रवार को 550 पुलिसकर्मी शामिल हुए। आधे पुलिसकर्मी दंगाई बने और आधे पुलिसकर्मी बलवा किट में तैनात थे। जैसे ही दंगाई बने पुलिसकर्मियों ने पथराव और उपद्रव शुरू किया तो पुलिसकर्मियों ने पहले बैरीकेड से इन्हें रोका। जब अनियंत्रित हो गए तो अश्रु गैस के गोले छोड़े। इसी दौरान स्टम ग्रेनेड बम ट्रैफिक पुलिस के जवान जनमेजय के कंधे पर फट गया। उसकी गर्दन में एक टुकड़ा लगा, जिससे वह घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। करीब ढाई घंटे तक बलवा ड्रिल के अलग-अलग चरण हुए। बलवा ड्रिल के दौरान एसएसपी राजेश सिंह चंदेल, एएसपी ऋषिकेश मीणा, एएसपी जयराज कुबेर, एएसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान, आरआइ सत्यप्रकाश मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
बलवा किट आपकी सुरक्षा के लिए, यह वर्दी का हिस्सा: एसपी
एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने पुलिसकर्मियों से कहा कि बलवा किट आपकी सुरक्षा के लिए है। यह आपकी वर्दी का ही हिस्सा है। जिस तरह वर्दी पहनते हैं, उसी तरह किट पहनने की आदत डालें। जब भी दंगा फसाद की स्थिति बनती है तो यही बलवा किट आपकी सुरक्षा करती है। इसलिए इसे नियमित रूप से पहनने का अभ्यास करें। पुलिस की गाड़ियो में बलवा किट रखी जाए। जिससे जरूरत पड़ने पर पुलिस लाइन न भागना पड़े।
Posted By: anil tomar
- # Balwa drill in Gwalior
- # Gwalior Crime News
- # Gwalior Highlights
- # Gwalior Breaking News
- # Gwalior News
- # Gwalior
- # Gwalior Latest News
- # Gwalior Special News
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- # ग्वालियर न्यूज
- # ग्वालियर
- # ग्वालियर ताजा खबर
- # ग्वालियर स्पेशल न्यूज